गोरखपुर, 1 अक्टूबर . मातृ शक्ति के प्रति सम्मान की भावना को और मजबूत करते हुए Chief Minister योगी ने Wednesday को शारदीय नवरात्र की महानवमी तिथि पर गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुरूप कन्या पूजन किया. गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया.
सीएम योगी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ” ‘शारदीय नवरात्रि’ की महानवमी तिथि के पुनीत अवसर पर आज गोरखनाथ मंदिर में शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया. अखिल सृष्टि की आराध्या जगत जननी मां दुर्गा की असीम कृपा से प्रदेशवासियों का जीवन सुख, समृद्धि, आरोग्यता और शांति से आलोकित हो, यही प्रार्थना है.”
Chief Minister ने परंपरा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया. Wednesday को Chief Minister एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के अन्न क्षेत्र के प्रथम तल स्थित भोजन कक्ष में पीतल के परात में जल से नौ बालिकाओं के बारी-बारी पांव धोए. दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत आदि का तिलक लगाया. पुष्प और दुर्वा से उनका अभिषेक किया. माला पहनाकर, चुनरी ओढ़ाकर, उपहार एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया.
इस दौरान उन्होंने एक छह माह की बच्ची के भी पांव पखारे और पूजन कर आशीर्वाद लिया. Chief Minister ने हनुमानजी के वेश में आए एक बालक को भी तिलक लगाया और माला पहनाकर अंगवस्त्र ओढ़ाया. पूजन के बाद कन्याओं और बटुकों को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद सीएम योगी ने अपने हाथों से परोसा.
नौ कन्याओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पहुंची बालिकाओं और बटुकों का भी Chief Minister ने पूजन कर आरती उतारी. सभी को श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया गया.
इस दौरान सीएम योगी के हाथों दक्षिणा मिलने से ये बालिकाएं काफी प्रफुल्लित दिखीं. पूजन के बाद कन्याओं व बटुकों को स्वयं अपने हाथों से भोजन परोसते समय सीएम निरंतर संवाद भी करते रहे. यह भी ख्याल रखते रहे कि किसी भी बालक-बालिका की थाली में प्रसाद की कोई कमी न रहे. इसे लेकर वह मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देशित करते रहे.
कन्या पूजन के दौरान गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, काशी से आए जगद्गुरु स्वामी संतोषाचार्य सतुआ बाबा आदि मौजूद रहे. सीएम योगी ने कन्या पूजन से पूर्व प्रातःकाल के पूजन सत्र में मंदिर के शक्तिपीठ में मां सिद्धिदात्री की विधि-विधान से आराधना की. मातृ शक्ति के प्रति अगाध श्रद्धा व सम्मान गोरक्षपीठ की परंपरा है.
इसी को Chief Minister बनने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने नारी सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान की अनेक योजनाओं से इस परंपरा का व्यावहारिक धरातल पर विस्तार किया है.
–
विकेटी/एसके
You may also like
महिला विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रन से हराया
सिरप के सेवन से मासूम बच्चों की मौत ने स्वास्थ्य प्रशासन की उड़ाई नींदें
किशोरों की गिरफ्तारी पर दिल्ली हाईकोर्ट की राजस्थान पुलिस को फटकार
प्यार के पिच पर धोनी ने जड़े` हैं खूब चौके-छक्के इन 5 खूबसूरत लड़कियों से रहा अफेयर
मैंने BCCI से कभी माफी नहीं मांगी और ना ही... एक तो चोरी फिर बदतमीजी, मोहसिन नकवी की एक और गिरी हुई हरकत