भिवंडी, 5 अक्टूबर . Maharashtra के भिवंडी शहर के शांति नगर इलाके में निजामिया होटल के पास एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है. यहां एक 23 वर्षीय युवक की उसके ही दोस्तों ने हत्या कर दी. मृतक की पहचान जीशान अकबर अंसारी के रूप में हुई है, जो परिवार चलाने के लिए मजदूरी करता था.
जीशान अंसारी रोज की तरह अपने तीन दोस्तों के साथ काम पर गया था. देर शाम, जब चारों काम से लौट रहे थे तो रास्ते में किसी बात को लेकर उनमें बहस शुरू हो गई. बहस इतनी ज्यादा हुई कि जीशान के सीने पर उसके दोस्तों ने जोरदार वार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा. बाद में बेसुध मिले जीशान को परिवार के लोग स्थानीय दवाखाने गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद शव को भिवंडी के इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलते ही सीनियर Police इंस्पेक्टर विनायक गायकवाड के नेतृत्व में शांति नगर Police स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. Police ने तीन में से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है.
Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेजा गया है. प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण पाइपलाइन विवाद बताया जा रहा है, लेकिन Police अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.
जीशान अंसारी की भतीजी ने मीडिया को बताया कि पाइपलाइन पर झगड़ा हुआ था. मेरे मामा ने बीच-बचाव कर विवाद शांत कराया था. इसके बावजूद हसन और उसके दोनों भाइयों ने मामा पर हमला किया. सीने पर वार होने के बाद वह बेहोश हो गए. जब तक हम उन्हें इलाज के लिए ले गए, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हत्याकांड के बाद से स्थानीय समुदाय में रोष है.
दूसरी ओर शांति नगर Police इस मामले में गहन जांच कर रही है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि विवाद किस वजह से था. वहीं, आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
Bihar Police Bharti 2025: बिहार पुलिस में 4100+ पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू, 12वीं पास घर बैठे यूं भरें फॉर्म
जयपुर के SMS अस्पताल में रुह कंपाने वाला हादसाः 8 की दर्दनाक मौत, मौके पर CM
job news 2025: टीजीटी टीचर के पदों पर निकली इस भर्ती के लिए कर सकते हैं आप भी आवेदन
भारत की 5 जेलें जहां घूमने का है अनोखा अनुभव
सोनम वांगचुक की रिहाई आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पत्नी ने दायर की थी याचिका