चेन्नई, 6 अक्टूबर . संगीत और क्रिकेट दो अलग-अलग दुनिया हैं, लेकिन जब इनका मेल होता है तो वो पल खास बन जाता है. India के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर एस. थमन इन दिनों कुछ ऐसे ही खास पलों का अनुभव कर रहे हैं. थमन, जो न सिर्फ संगीत के क्षेत्र में बल्कि क्रिकेट के मैदान पर भी कमाल करते हैं, उस समय बेहद खुश हो गए जब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने उनकी बल्लेबाजी की तारीफ की.
थमन ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर इस खास पल को अपने फैंस के साथ साझा किया. थमन ने बताया कि वह हाल ही में डलास से Dubai तक की यात्रा के दौरान सचिन तेंदुलकर के साथ सफर कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सचिन को अपने कुछ क्रिकेट मैचों के वीडियो क्लिप्स दिखाए, जिसमें वे बल्लेबाजी कर रहे थे.
थमन ने बताया कि सचिन ने उनकी बैटिंग देखकर कहा कि उनकी बैट स्पीड बहुत शानदार है.
अपने पोस्ट में थमन ने लिखा, ”क्रिकेट के भगवान, दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ यात्रा कर रहा हूं. डलास से Dubai तक का पूरा सफर काफी अच्छा रहा. उन्हें सीसीएल मैचों की अपनी बल्लेबाजी की क्लिप दिखाईं. मास्टर ने कहा कि आपकी बल्ले की गति काफी शानदार है. उफ्फ, अब सब ठीक है. जल्द ही उनके साथ काम कर सकता हूं.”
बता दें कि थमन सिर्फ एक शानदार म्यूजिक डायरेक्टर ही नहीं हैं, बल्कि क्रिकेट के जबरदस्त शौकीन भी हैं. वह सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) में ‘तेलुगु वॉरियर्स’ टीम के लिए खेलते हैं और उनकी बल्लेबाजी के लिए उन्हें जाना जाता है. थमन की खासियत यह है कि वह अपनी म्यूजिक टीम और स्टूडियो के लोगों के साथ भी अकसर क्रिकेट खेलते रहते हैं, जिससे उनकी फिटनेस और खेल के प्रति लगाव साफ दिखाई देता है.
फिलहाल वह अपनी नई फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ की सफलता का लुत्फ उठा रहे है, जिसमें Actor पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में थमन के म्यूजिक को काफी सराहा गया है.
–
पीके/एएस
You may also like
जौनपुर एसपी ने चार निरीक्षक और छह उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले
उप्र पुलिस ने साढ़े आठ लाख वाहनों को किया चेक, 9000 से अधिक वाहनों से हटाई काली फिल्म
Delhi: एमबीबीएस छात्रा को बुलाया होटल, फिर नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म, अब…
Bihar Chunav 2025 : पहली बार शंकाओं के बीच चुनाव लड़ रहे नीतीश कुमार, फिर भी इतना भरोसा क्यों? समझिए
उस रात की कहानी, जब अमेरिकी पायलटों ने इसराइल पर ईरानी हमले को नाकाम कर दिया