New Delhi, 14 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व Union Minister मुख्तार अब्बास नकवी ने पश्चिम बंगाल की स्थिति पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य क्रूरता और अपराध के जंगल में तब्दील हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य Government उन लोगों को संरक्षण दे रही है जो बंगाल की गरिमा को बंधक बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने ममता बनर्जी Government पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां अत्याचार करने वालों का शासन चल रहा है. पश्चिम बंगाल, जिसे कभी उसकी सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत के लिए पूरी दुनिया सम्मान देती थी, आज अपराध और जुल्म का गढ़ बनता जा रहा है.
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पश्चिम बंगाल जुर्म के जाल में फंसता जा रहा है. वहां का शासन उन जालिमों को बढ़ावा दे रहा है, जो राज्य की सांस्कृतिक और सामाजिक गरिमा को नष्ट करने की साजिश रच रहे हैं.
उन्होंने बंगाल में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वाली Government जनता के हितों की रक्षा करने में विफल रही है.
उन्होंने पश्चिम बंगाल की तुलना जंगल से करते हुए कहा कि वहां जालिम जानवरों का बोलबाला है. ममता Government ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है और यह स्थिति न केवल चिंताजनक है, बल्कि पूरे देश के लिए शर्मनाक है. मैं केंद्र Government से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की ताकि बंगाल में कानून का राज बहाल हो सके.
बिहार के Political परिदृश्य पर बोलते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बिहार की जनता सुशासन की निरंतरता के लिए जनादेश देगी. उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, “बिहार में चुनावी रण में रणबांकुरों से ज्यादा रणछोड़ बहादुरों की संख्या दिख रही है.”
उन्होंने विपक्षी गठबंधन को अनाड़ी ड्राइवर और खिलाड़ी यात्रियों का समूह करार देते हुए कहा कि ऐसा गठबंधन कभी सफल नहीं हो सकता. नकवी ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता कुशासन को पूरी तरह खारिज करेगी और सुशासन को मजबूत करने के लिए एनडीए को समर्थन देगी.
उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली Government की प्रशंसा की और कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य में विकास और कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है. बिहार की जनता सुशासन को बनाए रखने के लिए सही फैसला लेगी. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India प्रगति के पथ पर अग्रसर है.
–
एकेएस/वीसी
You may also like
मठिया में रुद्र महायज्ञ और रामलीला मंचन से गूंजा भक्ति का स्वर
देवा मेला में डॉ. रश्मि उपाध्याय के लोकगीतों की मनोहारी प्रस्तुति
फ्रांस के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मैक्रों की पेंशन सुधार योजना को 2027 तक किया स्थगित
हमास ने नवंबर 2023 में ही कर दी थी विपीन जोशी की हत्या, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
दूसरी पत्नी की मौत से आहत पति ने फांसी लगाकर दी जान, एक साथ उठे दोनों शव