नई दिल्ली, 17 मई . भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने केंद्र सरकार की ओर से सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल को विदेश भेजने के फैसले को ऐतिहासिक और निर्णायक पहल बताया है. यह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों समेत प्रमुख साझेदार राष्ट्रों को भारत की आतंकवाद विरोधी नीति, सैन्य कार्रवाइयों और ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देगा. मनोज तिवारी ने इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के लिए एक गीत भी समर्पित किया.
बतौर गायक और रचनाकार, मनोज तिवारी ने ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में एक गीत लिखा है जिसकी एक पंक्ति है, ‘प्रण है सिंदूर से, रण है सिंदूर तक’. भाजपा सांसद ने इस गीत को उन भारतीय बेटियों और माताओं को भी समर्पित किया, जिनके सुहाग को आतंकियों ने उजाड़ दिया था. उन्होंने कहा कि जब सेना अपना शौर्य दिखाए, तो हर कलाकार का कर्तव्य है कि वह देशभक्ति का गीत गाए और सेना का मनोबल बढ़ाए.
अपने लिखे गीत की एक और पंक्ति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ‘तुमने किया है शुरू तो सुन लो, मोदी करेगा खत्म कहानी’. मनोज तिवारी ने इसे महज एक गाना नहीं, बल्कि देश की आवाज बताया.
समाचार एजेंसी से शनिवार को खास बातचीत करते हुए सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान और उसके आतंकवाद समर्थक रवैये को पूरी दुनिया के सामने उजागर किया जाए. मोदी सरकार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है कि पूरी दुनिया में पाकिस्तान सहित आतंकवाद के मददगारों के बारे में बताया जाए. भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया है और यह भी उसी ऑपरेशन का हिस्सा है कि हमारे देश के सभी राजनीतिक दलों से जुड़े प्रतिनिधि विभिन्न देशों में जाकर पाकिस्तान की करतूतों का खुलासा करें. अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, जर्मनी और जापान जैसे देशों को बताया जाएगा कि पाकिस्तान आतंकवादी कैंपों को न सिर्फ आश्रय देता है बल्कि हमलों की योजना में भी शामिल होता है.
पाकिस्तान स्थित नूर खान एयरबेस पर हमले को लेकर तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने खुद स्वीकार किया है कि नूर खान एयरबेस पर भारत ने हमला किया. यह बात उन्होंने रात दो बजे जनरल मुनीर के फोन के बाद मानी थी. पाकिस्तान की ओर से पहले इसे फर्जी खबर बताया जा रहा था, लेकिन वीडियो फुटेज और साक्ष्य सामने आने के बाद सच्चाई खुद-ब-खुद उजागर हो गई है.
उन्होंने कहा कि अब शाहबाज शरीफ को बताना होगा कि वह अपने देश में मौजूद आतंकी ठिकानों के खिलाफ क्या कार्रवाई कर रहे हैं. देर से ही सही, पाकिस्तान को दुनिया को दिखाना होगा कि वह अब आतंकवाद को समर्थन देना बंद कर रहा है.
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि अब विपक्ष की भी परीक्षा होगी कि क्या वह सच में आतंकवाद के खिलाफ हैं या सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए सरकार का विरोध कर रहे हैं. जब ऑपरेशन शुरू हुआ, तो सभी दलों ने समर्थन किया, यहां तक कि ओवैसी और राहुल गांधी ने भी. अब समय है उस समर्थन को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का.
–
पीएसके/एएस
You may also like
पंजाब में कमल खिलेगा तो सभी किसान, युवाओं को सम्मान मिलेगा: नायब सैनी
कनाडाई नागरिक इंडो-नेपाल सीमा से गिरफ्तार
नोएडा में तेज बारिश और आंधी : कई पेड़ धराशायी, डीएनडी पर जाम, कार पर गिरा रेड लाइट का पोल, कई हादसे टले
पंजाब की 'आप' सरकार के खिलाफ पीआरटीसी कर्मचारियों ने खोला मोर्चा
केंद्र सरकार ट्रेड रेमेडी जांच में ई-फाइलिंग के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी