तिरुवनंतपुरम, 25 अक्टूबर . केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने Saturday को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राज्य कार्यालय का दौरा किया.
यह दौरा केंद्र Government की ‘पीएम-श्री’ शिक्षा योजना में केरल के शामिल होने को लेकर सत्तारूढ़ सीपीआईएम और गठबंधन सहयोगी सीपीआई के बीच तनाव को कम करने की कोशिश का हिस्सा था. इस मुलाकात के जरिए दोनों दलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की कोशिश की गई.
शिक्षा मंत्री के कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, शिवनकुट्टी ने सीपीआई के राज्य सचिव बिनॉय विश्वम और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जी. आर. अनिल से मुलाकात की. उन्होंने केंद्र Government के साथ ‘पीएम-श्री’ योजना के तहत समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया और इसकी जरूरतों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना में शामिल होने से केरल को शिक्षा के क्षेत्र में केंद्रीय निधि प्राप्त होगी, जिससे स्कूलों के बुनियादी ढांचे और शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर करने में मदद मिलेगी.
यह दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सीपीआई ने पहले ‘पीएम-श्री’ योजना में शामिल होने पर आपत्ति जताई थी. पार्टी का मानना था कि यह योजना केंद्र Government की ओर से राज्यों पर अपनी नीतियां थोपने का प्रयास है. हालांकि, सीपीआईएम ने इस योजना को स्वीकार करने का फैसला किया, जिसके बाद गठबंधन में मतभेद उभरे.
वहीं, मंत्री ने आश्वासन दिया कि यह समझौता राज्य के हित में है और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए केंद्र से मिलने वाली निधि का उपयोग पारदर्शी तरीके से किया जाएगा. इस मुलाकात के बाद सीपीआई नेताओं ने सकारात्मक संकेत दिए हैं. शिक्षा विभाग ने कहा कि इस योजना से केरल के Governmentी स्कूलों में सुविधाएं बढ़ेंगी. यह कदम गठबंधन की एकता और शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
–
एसएचके/एससीएच
You may also like

मप्र के ग्वालियर में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करें और नशे के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

ग्वालियरः आबकारी विभाग ने घाटीगाँव क्षेत्र में पकड़ी अवैध शराब की फैक्ट्री

बुलंदशहर में करवाचौथ पर बुजुर्ग दंपति की आत्महत्या की घटना

'मुझसे शादी कर लो मंगल', अपने से 10 साल बड़ी गर्लफ्रेंड से करना चाहता था शादी, मना करने पर ले ली जान, महाराष्ट्र में हड़कंप




