जमशेदपुर, 12 अक्टूबर . आत्मनिर्भर India संकल्प अभियान के तहत जमशेदपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में Sunday को एक भव्य सम्मेलन का आयोजन हुआ. बिस्टुपुर के तुलसी भवन में आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने की. उन्होंने अपने संबोधन में आत्मनिर्भर India अभियान को पीएम Narendra Modi के ‘विकसित भारत’ सपने का आधार बताया.
Jharkhand भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद आदित्य साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उनके साथ सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक पूर्णिमा साहू, प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, पूर्व सांसद आभा महतो समेत कई नेता मौजूद रहे. सम्मेलन की शुरुआत पार्टी के पितृपुरुषों के चित्रों पर दीप प्रज्वलन और पुष्पार्पण के साथ हुई. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ‘विकसित India 2047’ और आत्मनिर्भर India के संकल्प को दोहराया.
आदित्य साहू ने कहा कि यह अभियान हर नागरिक को सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में काम कर रहा है. उन्होंने केंद्र Government की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 2014 से पहले India मोबाइल फोन आयात पर निर्भर था, जहां 92 प्रतिशत हैंडसेट चीन और अन्य देशों से आते थे, लेकिन ‘मेक इन इंडिया’ और प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजनाओं ने स्थिति बदल दी. आज India में 200 से अधिक मोबाइल निर्माण इकाइयां हैं, और यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बन गया है. पीएलआई योजना से मोबाइल क्षेत्र में 40,000 करोड़ का निवेश और 5 लाख रोजगार सृजित हुए हैं. रक्षा, सेमीकंडक्टर और नवीकरणीय ऊर्जा में भी India आत्मनिर्भर हो रहा है.
Jharkhand की झामुमो-कांग्रेस-राजद Government पर तीखा हमला बोलते हुए साहू ने कहा कि यह Government जनहित के बजाय कमीशन और स्वार्थ में डूबी है. उन्होंने GST सुधारों का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लिया और कहा कि यह Government पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का विरोध करती है. साहू ने दीपावली और छठ पर स्वदेशी उत्पाद खरीदने और बेचने के लिए जागरूकता अभियान की जरूरत बताई.
–
एससीएच/डीकेपी
You may also like
जहरीले 'कोल्ड्रिफ सिरप' बनाने वाली श्रीसन फार्मास्युटिकल्स का लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द
फ्रांस के पीएम की वापसी के बाद नई कैबिनेट के गठन का हुआ ऐलान, लेकोर्नु के मंत्रिमंडल में 34 मंत्री शामिल
ऑटो में भूल गई सोने के गहनों से` भरा बैग सवारी फिर रिक्शा चालक ने जो किया वह हैरान करने वाला था
एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने किडनैप कर ली छात्रा, शादी की तैयारी थी पूरी, 7 दिन बाद…
Diwali 2025: दिवाली से पहले घर से बाहर निकाल दें आप ये चीजें, बनती हैं आपके लिए दुर्भाग्य का कारण