जम्मू, 22 अप्रैल . ‘वक्फ’ कानून के खिलाफ राजधानी दिल्ली में मंगलवार को ‘वक्फ’ बचाओ सम्मेलन पर जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि भाजपा ने दोनों हाथों से अंग्रेजों की ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति को अपनाया है. भाजपा का एक ही काम है कि सोसाइटी को बांटो.
मंगलवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वक्फ संशोधन का विरोध किया है. दिल्ली हो या फिर जम्मू-कश्मीर. वक्फ के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने विरोध जताया है. वक्फ के खिलाफ जरूरी नहीं है कि सिर्फ मुसलमान ही विरोध जता रहे हैं. वक्फ के खिलाफ समाज का हर व्यक्ति- हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई- इसके खिलाफ है. मुंबई में एक जैन मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया और इसके खिलाफ लाखों लोग अपने घरों से बाहर निकले.
रामबन आपदा पर तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि यह एक गंभीर त्रासदी है. राज्य सरकार ही नहीं, बल्कि केंद्र सरकार को भी राहत प्रदान करनी चाहिए.
चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के बयान पर तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि चुनाव आयोग जिस तरह से कार्य कर रहा है. इसीलिए, उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं. चुनाव आयोग की कार्ययोजना दिखाती है कि उनकी भाजपा के साथ मिलीभगत है.
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले पर तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. केंद्र सरकार जम्मू में सामान्य स्थिति के बारे में बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन जमीनी हालात चिंताजनक हैं. सुरक्षा में स्पष्ट रूप से चूक हुई है. इस मामले में केंद्र सरकार को सख्त रुख अपनाना चाहिए.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया. पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले में जो भी शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों का नापाक मकसद कभी सफल नहीं होगा.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
अनिरुद्धाचार्य महाराज के परिवार में रहते हैं इतने लोग, बीवी की सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश ι
जब एक पहलवान ने बागेश्वर धाम सरकार का बॉडीगार्ड बनने की जताई इच्छा, गुरुदेव ने खोली पोल- Video ι
पिता की मृत्यु के बाद पुत्र को क्या क्या करना चाहिए? गरुड पुराण में बताए गए हैं सारे हिंदू रीति रिवाज। ι
आचार्य चाणक्य अनुसार स्त्रियों की यह 5 आदतें, बनती हैं मुसीबतों का कारण ι
दैनिक राशिफल : 06 राशियों के लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ रहने वाला है