New Delhi, 20 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सैम पित्रोदा के हालिया बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा जेनरेशन-जेड को संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने की बात कहने पर अजय आलोक ने तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी को जेनरेशन जेड का मतलब भी नहीं पता. उनके साथ एक भी युवा नहीं हैं. उन्हें लगता है कि नेपाल की तरह India में भी कुछ हो जाएगा, लेकिन यहां का युवा पढ़ा-लिखा है और सही-गलत का फैसला खुद करता है.”
अजय आलोक ने राहुल गांधी के बयान को हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि भारतीय युवा देश की प्रगति में योगदान दे रहे हैं. राहुल गांधी को कुछ नहीं पता. भारतीय युवा Bengaluru जैसे साइबर सिटी में काम कर रहे हैं और देश को आगे बढ़ा रहे हैं. अगर किसी देश को जरूरत होगी तो वह हमारे युवाओं को ले जाएगा, लेकिन हमारे युवा अपने देश में ही रोजगार और तरक्की कर रहे हैं.
जगद्गुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बिहार की सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है. उनके इस ऐलान पर अजय आलोक ने कहा, “शंकराचार्य साधु-संत हैं. अगर वह किसी की मदद करते हैं तो इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. हमें भी कोई आपत्ति नहीं है.”
फिल्म Actress पूनम पांडे की ओर से दिल्ली के रामलीला समारोह में मंदोदरी की भूमिका निभाने के सवाल पर अजय आलोक ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, “रामलीला कमेटी को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. भगवान के किरदारों से लोगों की आस्था जुड़ी होती है.”
सैम पित्रोदा के Pakistan में घर जैसा महसूस होने वाले बयान पर अजय आलोक ने तंज कसते हुए कहा, “सैम पित्रोदा ने सही कहा. राहुल गांधी भी ऐसा ही सोचते हैं. वहां के लोग उन्हें अपना नेता मानते हैं. 90 चुनाव हारकर विश्व रिकॉर्ड बना चुके राहुल शायद वहां जाकर जीत जाएं.”
नवरात्रि के दौरान दिल्ली में मीट की दुकानें बंद करने की भाजपा विधायकों की मांग पर उन्होंने कहा, “नवरात्रि में लोगों की आस्था होती है. यह पवित्र दिन है. अगर विधायक दुकानें बंद करने की मांग कर रहे हैं तो Government को इस पर उचित फैसला लेना चाहिए.”
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
'End of an era 45', रोहित शर्मा का 14 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल और भविष्यवाणी हुई सच
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले इन 5 खिलाड़ियों का कटा टीम से पत्ता, सेलेक्टर्स ने क्यों किया स्क्वाड से अचानक साफ?
दिवाली से पहले शुरू करें ये छोटे बिजनेस और बनाएं अच्छी कमाई
ICC Women's World Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
पाकिस्तान ने बेशर्मी को बनाया 'राष्ट्र गौरव'…भारत को ट्रॉफी न देने के लिए नकवी को मिलेगा गोल्ड मेडल