New Delhi, 3 नवंबर . अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और चीन के परमाणु हथियारों के परीक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग में किसके साथ डील करना ज्यादा मुश्किल है. सीबीएस न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में अमेरिकी President ने दावा किया है कि Pakistan न्यूक्लियर टेस्टिंग कर रहा है.
अमेरिकी President से जब यह पूछा गया कि चीन लंबी पारी खेलता है तो ट्रंप ने कहा, “हम भी लंबी पारी खेलते हैं. यह भी बाकी सबकी तरह है. हम भी उनके लिए खतरा हैं. मुझे लगता है कि हम बहुत अच्छी तरह से मिलते हैं और मुझे लगता है कि उनके साथ मिलकर काम करके हम और भी बड़े, बेहतर और मजबूत बन सकते हैं, बजाय इसके कि उन्हें यूं ही हरा दें.”
इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि ट्रंप के लिए किससे निPatna ज्यादा मुश्किल है, व्लादिमीर पुतिन से या शी जिनपिंग से? इस पर अमेरिकी President ने जवाब दिया, “दोनों ही समझदार हैं. दोनों ही बहुत मजबूत नेता हैं. ये ऐसे लोग हैं जिनके साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता. ये ऐसे लोग हैं जिन्हें आपको बहुत गंभीरता से लेना होगा.”
हाल ही में दक्षिण कोरिया के दौरे के दौरान अमेरिकी President ने पेंटागन को परमाणु हथियारों की टेस्टिंग फिर से तत्काल शुरू करने का आदेश दिया. इसे लेकर अमेरिकी President से जब पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “हमारे पास किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक परमाणु हथियार हैं. मुझे लगता है कि हमें परमाणु निरस्त्रीकरण के बारे में कुछ करना चाहिए और मैंने पुतिन और शी जिनपिंग दोनों के साथ इस पर चर्चा की. हमारे पास दुनिया को 150 बार उड़ाने के लिए पर्याप्त परमाणु हथियार हैं.”
उन्होंने Pakistan के न्यूक्लियर टेस्टिंग का दावा करते हुए कहा, “रूस के पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं और चीन के पास और भी होंगे. मैं परीक्षण के लिए इसलिए कह रहा हूं क्योंकि रूस अपना परीक्षण कर रहा है और चीन भी कर रहा है. उत्तर कोरिया लगातार ऐसा कर रहा है. Pakistan भी टेस्टिंग कर रहा है. हम एकमात्र देश हैं जो परीक्षण नहीं करते हैं और अमेरिका अकेला ऐसा देश नहीं बनना चाहता जो परीक्षण नहीं करता. मैं यह कह रहा हूं कि हम अन्य देशों की तरह परमाणु हथियार का परीक्षण करने जा रहे हैं.”
चीन और रूस में लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है. कई सालों से दोनों देशों में पुतिन और जिनपिंग का शासन है. इसे लेकर President ट्रंप ने तंज कसते हुए कहा, “रूस परीक्षण कर रहा है और चीन परीक्षण कर रहा है, लेकिन वे इसके बारे में बात नहीं करते हैं. हम एक खुला समाज हैं, हमें इसके बारे में बात करनी होगी.”
चीन द्वारा ताइवान पर हमले से रक्षा करने के बारे में उन्होंने कहा, “यदि ऐसा होता है तो आपको पता चल जाएगा. दूसरे पक्ष को पता है, लेकिन मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो आपको सब कुछ बता दूं क्योंकि आप मुझसे एक प्रश्न पूछ रहे हैं—लेकिन वे समझते हैं कि क्या होने वाला है.”
–
केके/वीसी
You may also like

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

चूना खाने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: 15 दिनों में 12 रोगों से छुटकारा

बेंगलुरु में चालान से बचने के लिए व्यक्ति ने पहना कढ़ाई, वीडियो हुआ वायरल

इंदौर में आधी रात 'ऑपरेशन क्लीन', राऊ में ज्वलनशील केमिकल और 40 हजार टायरों का अवैध भंडारण, 10 फैक्ट्रियों पर ताला

बिहार में अजगर की दहशत: 20 फीट लंबा अजगर पकड़ा गया




