Top News
Next Story
Newszop

मध्यप्रदेश में खाद की कालाबाजारी नहीं, कांग्रेस किसानों में फैला रही भ्रम: ऐदल सिंह कंसाना

Send Push

भोपाल, 18 अक्टूबर . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में खाद की कालाबाजारी हो रही है और कई जगहों पर खाद की किल्लत है. इस मामले पर शुक्रवार को मध्यप्रदेश सरकार में कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने से बात की.

उन्होंने कहा, दिग्विजय सिंह ने जो कालाबाजारी का आरोप लगाया है, वह गलत है. ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. वह हमें बताएं कि कहां पर कालाबजारी हो रही है. हम जांच करवाएंगे और जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेंगे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों को गलत जानकारी दे रहे हैं. एनपीए खाद भारत में बन रहा है. कांग्रेस किसानों में भ्रम फैला रही है कि यह खाद ठीक नहीं है. प्रदेश का किसान बहुत समझदार है, वह कांग्रेस के भ्रम में नहीं आने वाला है. कांग्रेस जब-जब आरोप लगाती है, किसान समझ जाता है. चुनाव आते हैं तो कांग्रेस आरोप लगाना शुरू कर देती है. चुनाव जाते ही कांग्रेस के नेता भूमिगत हो जाते हैं.

प्रदेश में खाद की किल्लत पर उन्होंने कहा, एक दो जगहों से किल्लत की जानकारी मिली थी. वहां खाद की पूर्ति कर दी गई है. प्रदेश में किसी भी जगह पर खाद की किल्लत नहीं है.

उत्तराखंड के मदरसों में जल्द ही संस्कृत भाषा पढ़ाई जाएगी. मध्यप्रदेश में मदरसों को लेकर काफी विवाद रहा है. इसे आप कैसे देखते हैं? इस पर उन्होंने कहा, संस्कृत पढ़ाने की व्यवस्था हो रही है यह तो अच्छी बात है. संस्कृत पढ़ाने से हमें संस्कार मिलते हैं. सिर्फ मदरसों में ही क्यों मैं तो यह कहूंगा कि हर जगह संस्कृत का इस्तेमाल होना चाहिए.

कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण कांग्रेस को दिया. लेकिन, यह लोग भगवान को नहीं मानते हैं. हम तो चाहते हैं कि कांग्रेस की बुद्धि इसी प्रकार बनी रहे, जिससे हम देश की जनता की सेवा कर सकें.

डीकेएम/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now