शेन्जेन, 21 सितंबर . चीन के वेंग होंगयांग ने Sunday को विश्व सीरीज सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट, 2025 बीडब्ल्यूएफ चाइना मास्टर्स में पुरुष एकल का खिताब जीता. जिया यिफान और झांग शुक्सियन ने महिला युगल में जीत हासिल की.
वेंग ने चीनी ताइपे की लिन चुन-यी को 21-11, 21-15 से हराया.
जीत के बाद वेंग ने कहा, “मैंने स्पष्ट रणनीति और मानसिकता के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन किया. मेरी निरंतरता जीवन और प्रशिक्षण, दोनों में समग्र तैयारी से आती है.”
सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 80 मिनट तक चले महिला युगल के फाइनल में, जिया और झांग ने दक्षिण कोरिया की किम हये-जियोंग और कोंग ही-योंग को 21-19, 16-21, 21-13 से हराया.
जिया ने कहा, “मैंने झांग से कहा था कि इसे ओलंपिक फाइनल की तरह लें. अगर हम कोर्ट पर आने वाली मुश्किलों पर काबू नहीं पा सके, तो हमारे पास दोबारा मौका नहीं होगा.”
महिला एकल में, दक्षिण कोरिया की विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी एन से-यंग ने अपनी गति और सटीकता से चीन की हान यू को 21-11, 21-3 से हराकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया.
एन ने कहा, “मैच जीतना निश्चित रूप से महत्वपूर्ण है, लेकिन मुझे लगता है कि जिस बैडमिंटन से मैं प्यार करती हूं, उसका बेहतर आनंद कैसे उठाऊं, यही वह सवाल है जिस पर मुझे अभी तक और अंत तक विचार करने की जरूरत है.”
हान ने कहा, “उसने अपनी गति से मुझ पर बहुत दबाव डाला. मैं सचमुच और ज्यादा अंक हासिल करना चाहता था, लेकिन मैं आगे नहीं बढ़ सका. मैं प्रशंसकों के उत्साह और समर्थन के लिए उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. मुझे अफसोस है कि मैं बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया.”
पुरुष युगल में दक्षिण कोरिया ने एक और जीत हासिल की. विश्व चैंपियन किम वोन-हो और सियो सेउंग-जे ने India के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को 21-19, 21-15 से हराया.
मिश्रित युगल में, थाईलैंड के डेचापोल पुआवारानुक्रोह और सुपिस्सारा पेवसम्प्रान ने मलेशियाई विश्व चैंपियन चेन तांग जी और तोह ई वेई को 21-8, 21-17 से हराकर खिताब जीता.
–
पीएके/
You may also like
Jacqueline Fernandez's Petition Dismissed In Supreme Court : जैकलीन फर्नांडिस की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, ठग सुकेश चंद्रशेखर और 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
सितंबर 2025 में बैंक हॉलिडे शेड्यूल: नवरात्रि स्थापना पर अपडेट
Delhi: डांस टीचर ने 12वीं की छात्रा के साथ कई बार किया दुष्कर्म, अब…
नवरात्रि में मानवता की मिसाल! राजस्थान में तीन मरीजों को मिली नई जिंदगी, दुर्गा ने दान किये किडनी और फेफड़े
भारत के किस राज्य के लोग` देते हैं सबसे ज्यादा गाली? टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप