धनबाद, 5 सितंबर . भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) में Friday को एक बड़ा हादसा हुआ. अचानक जमीन धंसने से छह मजदूरों को ले जा रही एक सर्विस वैन 300 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
यह वैन एक प्राइवेट कंपनी की थी, जो माइनिंग का काम आउटसोर्स करती है. जब यह वैन खदान से बाहर निकल रही थी, तभी मिट्टी खिसकने से गाड़ी गड्ढे में गिर गई. घंटों तक बचाव कार्य करने के बाद भी शाम 6 बजे तक कोई भी मजदूर नहीं मिल पाया था.
इस हादसे से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. बीसीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी, कतरास पुलिस स्टेशन, रामकनाली ओपी और अंगरपथरा ओपी की टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं.
हालांकि, खराब भूभाग और गड्ढे की गहराई के कारण बचाव कार्यों में काफी मुश्किल हो रही है. एंबुलेंस और मेडिकल टीमें मौके पर तैयार हैं, ताकि बचे हुए लोगों को तुरंत इलाज दिया जा सके. स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं. दूसरी तरफ, बीसीसीएल प्रबंधन ने आपात बैठक बुलाई है.
अधिकारियों ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता फंसे हुए मजदूरों को ढूंढना और उनकी जान बचाना है. पुलिस ने बताया कि वैन में सवार लोगों की सटीक संख्या और उनकी पहचान वैन को निकालने के बाद ही पता चल पाएगी.
मजदूर यूनियन ने आरोप लगाया है कि आउटसोर्सिंग प्रबंधन डीजीएमएस के नियमों का उल्लंघन करके कोयले की खुदाई कर रहा था. उनका दावा है कि सुरक्षा मानकों के अनुसार खाई की कटाई नहीं की गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ.
इसके अलावा, पास की एक रिहायशी कॉलोनी में जमीन धंसने की घटना हुई, जिससे कई घर ढह गए. इस घटना ने स्थानीय निवासियों में भारी गुस्सा और चिंता पैदा कर दी है.
धनबाद कोयला खदान में हुए इस हादसे ने एक बार फिर खदानों में सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं, जहां जमीन धंसने की घटनाएं बार-बार हो रही हैं.
–
पीएसके
You may also like

Petrol-Diesel Price: जयपुर सहित देश के बड़े शहरों में आज ये हैं कीमतें

पितृ पक्ष विशेष : माता सीता का श्राप और पिंडदान की पवित्रता, गयाजी की अनूठी महिमा

धर्म कर्म : मंगलवार को सर्वार्थ सिद्धि योग पर करें पूजा, आपको मिलेगा विशेष फल

बासी भोजन और बार-बार गरम करने की आदत जिंदगी में घोल रही जहर, शरीर बना रही बीमार

गहलोत के बयान पर अशोक परनामी का पलटवार, वीडियो में समझें बीजेपी मजे के लिए नहीं, जनसेवा के लिए करती है राजनीति




