उज्जैन, 11 अक्टूबर . उज्जैन जिले के खाचरौद थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीवच में 22 वर्षीय महिला पर भूत-प्रेत का साया बताकर बर्बरता करने के मामले में फरार पांचों आरोपियों को Police ने गिरफ्तार कर लिया. Saturday को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.
मामले में महिला थाना Police ने 8 आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है. Thursday को इसमें से तीन को हिरासत में ले लिया था.
उज्जैन के जूना Monday िया में रहने वाली 22 वर्षीय उर्मिला चौधरी की शादी इंदौर के गौतमपुरा में हुई है. पति-पत्नी के बीच अनबन के चलते वह मायके में रह रही है. उर्मिला की अक्सर तबीयत खराब रहती थी, इसलिए उसके अंकल संतोष चौधरी और कान्हा चौधरी ने 29 सितंबर को उसे इलाज के लिए खाचरौद बुलवाया.
मां हंसाबाई अपनी छोटी बेटी के साथ उर्मिला को लेकर खाचरौद पहुंची. रिश्तेदार उसे झाड़-फूंक करने वाली सुगनबाई और उसके बेटे कान्हा उर्फ कन्हैयालाल के पास ले गए, जहां उन्होंने उर्मिला पर भूत-प्रेत का साया होने की बात कही.
इसके बाद उर्मिला को न सिर्फ बेरहमी से जंजीरों से पीटा गया बल्कि सुगनबाई और उसके बेटे कन्हैयालाल ने आग में पड़ा सिक्का निकालकर उसके माथे पर चिपका दिया और दोनों हथेलियों पर बाती रखकर उसे जला दिया, जिससे दोनों हथेलियां जल गईं और वह बेहोश हो गई.
Thursday को मामला सामने आने के बाद महिला थाना Police ने संतोष चौधरी, कान्हा चौधरी, राजू, रितेश, मनोहर उर्फ मनोरिया, सुगनबाई, कान्हा उर्फ कन्हैयालाल दायमा और कन्हैयालाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
खाचरौद Police ने Thursday को ही झाड़-फूंक करने वाली सुगनबाई के बेटे कन्हैयालाल दायमा और पीड़ित महिला के मायके पक्ष के संतोष और कान्हा चौधरी को हिरासत में ले लिया था. इसके बाद फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए Police लगातार छापेमारी कर रही थी. Friday को Police के हाथ सफलता लगी और पांच फरार आरोपियों को भी दबोच लिया गया.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को आज मुख्यमंत्री अंतरित करेंगे 1541 करोड़ रुपये की राशि
क्या आपको Hyundai Creta N Line खरीदनी चाहिए? जानिए इसके फायदे और नुकसान
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के आरोपों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई
नामीबिया ने किया T20I इतिहास का हैरतअंगेज उलटफेर, आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका से छीनी जीत
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से` जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी