Top News
Next Story
Newszop

त्योहारी सीजन में रिटेल ऑटो बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, दोपहिया वाहनों की मांग सबसे अधिक

Send Push

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर . त्योहारी सीजन में वाहनों की मांग में उछाल देखने को मिल रहा है. दूसरे हफ्ते (10 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर) के बीच सभी ऑटो सेगमेंट में मांग में पहले हफ्ते के मुकाबले सुधार देखा गया है. शुक्रवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

बीएनपी परिबास इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि दोपहिया वाहनों की मांग में पिछले साल के त्योहारी सीजन के दूसरे हफ्ते (22 से लेकर 28 अक्टूबर) के मुकाबले एकल अंक में वृद्धि देखने को मिली है.

त्योहारी सीजन के दूसरे हफ्ते में यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट देखी गई. तिपहिया वाहनों के पंजीकरण में एकल अंक में गिरावट देखी गई है. ट्रैक्टर की बिक्री में दोहरे अंक में गिरावट दर्ज की गई है.

रिपोर्ट में कहा गया कि नया डेटा आने के साथ दूसरे हफ्ते के आंकड़ों को रिवाइज किया जा सकता है. दूसरे हफ्ते में हुई साप्ताहिक आधार पर वृद्धि ऐतिहासिक साप्ताहिक आधार पर हुई वृद्धि से अधिक है और इससे रिकवरी के संकेत मिलते हैं.

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि अगर मौजूदा ट्रेंड जारी रहता है तो इस वर्ष सालाना आधार पर दोपहिया वाहनों की वृद्धि दर 13 प्रतिशत, मोपेड्स की 19 प्रतिशत, यात्री वाहनों की 6 प्रतिशत, तिपहिया वाहनों की 15 प्रतिशत और ट्रैक्टर में -6 प्रतिशत रह सकती है.

एसआईएएम के ताजा डेटा के मुताबिक, इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में दोपहिया वाहनों में सालाना आधार पर मजबूत दोहरे अंकों की वृद्धि देखी गई, जबकि तिपहिया वाहनों में उच्च एकल अंकों की वृद्धि हुई.

मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) ने जुलाई-सितंबर की अवधि में मिले-जुले राजस्व वृद्धि और मार्जिन की जानकारी दी. सितंबर में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 3,15,689 रही, जबकि पिछले साल सितंबर में यह 3,16,908 इकाई थी.

एबीएस/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now