नई दिल्ली, 20 अप्रैल . जेईई मेन्स 2025 के सत्र 2 परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी हुआ. कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे ओडिशा के ओमप्रकाश बेहरा ने इस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बेहरा से मुलाकात की और बधाई दी.
स्पीकर ओम बिरला ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर छात्र को बधाई देते हुए वीडियो शेयर किया. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “कोटा में अध्ययनरत ओडिशा के ओमप्रकाश बेहरा ने जेईई मेन्स 2025 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है. उन्हें इस गौरवपूर्ण सफलता पर शुभकामनाएं दीं. यह उपलब्धि न केवल उनके परिश्रम और अनुशासन की मिसाल है, बल्कि कोटा की शैक्षणिक संस्कृति की भी सजीव अभिव्यक्ति है.”
उन्होंने आगे लिखा, “इस सफलता के पीछे ओमप्रकाश के माता-पिता का त्याग और समर्पण विशेष रूप से प्रेरणादायक है. ओमप्रकाश, उनके माता-पिता, शिक्षकों और कोटा की शिक्षण संस्थाओं को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं. यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने, यही कामना है. जेईई मेन 2025 में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को भी ढेर सारी शुभकामनाएं.”
बता दें कि रविवार को जारी रिजल्ट में 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया. जेईई मेन्स सेशन 2 के पेपर 1 के लिए कुल 9,92,350 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 6,81,871 महिला उम्मीदवार और 3,10,479 पुरुष उम्मीदवार शामिल थे.
टॉप स्कोरर्स में राजस्थान ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, जहां से 7 उम्मीदवारों ने उच्चतम अंक प्राप्त किए. इसके बाद तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से 3-3 टॉप स्कोरर रहे, जबकि पश्चिम बंगाल, दिल्ली और गुजरात से 2-2 उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन किया. आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से 1-1 टॉप स्कोरर सामने आए.
इसके अलावा, कटऑफ मार्क्स की अगर हम बात करें तो जनरल श्रेणी के लिए 93.1023262, ईडब्ल्यूएस के लिए 80.3830119, ओबीसी-एनसीएल के लिए 79.4313582, एससी के लिए 61.152693, एसटी के लिए 47.9026465 और पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) श्रेणी के लिए 0.0079349 रही. पिछले साल की तुलना में इस बार जनरल कैटेगरी की कटऑफ थोड़ी कम रही है. 2024 में यह 93.2362181 थी. जनरल कैटेगरी में इस साल 97,321 कैंडिडेट्स शामिल हैं.
–
पीएसके/केआर
The post first appeared on .