लेह, 16 अगस्त . लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन हवाई किराए को विनियमित करने के लिए ठोस कदम उठाएगा ताकि एयरलाइन कंपनियां यात्रियों पर अत्यधिक शुल्क का बोझ नहीं डाले.
उन्होंने लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन के दृढ़ संकल्प को दोहराया और कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने और कनेक्टिविटी को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
लद्दाख के सांसद मोहम्मद हनीफा जान और ऑल लद्दाख टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन (अल्टोआ) के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के दौरान उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने कारगिल में पर्यटन के अवसरों के विस्तार की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया.
उन्होंने सुरु महोत्सव जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन और कारगिल में निजी विमान सेवाओं की शुरुआत को सुगम बनाने की बात कही ताकि कनेक्टिविटी बढ़ाई जा सके और पर्यटकों के लिए और अधिक सुविधा सुनिश्चित की जा सके.
उन्होंने टूर ऑपरेटरों और अन्य हितधारकों से स्थानीय समुदायों के हितों की रक्षा करते हुए लद्दाख के पर्यटन को मज़बूत करने के लिए पूर्ण सहयोग और लचीला रुख अपनाने की अपील की.
इस अवसर पर लद्दाख के सांसद ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए, जिनमें उड़ान योजना के तहत कारगिल में 19 सीटों वाले विमानों का संचालन, कारगिल जिला अस्पताल का उन्नयन, लेह और कारगिल जिला अस्पतालों में उन्नत चिकित्सा सेवाओं का प्रावधान आदि शामिल हैं.
एएलटीओए प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से टूर ऑपरेटर पंजीकरण, एलआरसी, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धन का प्रावधान के लिए एक समान प्रक्रिया सुनिश्चित करने की मांग की.
उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने उठाए गए सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि संबंधित मंत्रालयों और विभागों के साथ बैठकर तमाम समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा. लद्दाख प्रशासन कनेक्टिविटी को मज़बूत करने, सतत पर्यटन को बढ़ावा देने और लद्दाख के लोगों के समग्र कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
–
एकेएस/जीकेटी
You may also like
गर्भधारण नहीं हो रहा तो आप इस पोस्ट को पढनेˈ से ना चूके और शेयर ज़रूर करें ताकि और लोग भी फायदा उठा सकें
Shahid Kapoor और Kangana Ranaut के किसिंग सीन की अनकही कहानी
मौत का स्वाद! बहू ने ससुराल को खत्म करने कीˈ साजिश रची आटे में मिलाया जहर फिर हुआ ऐसा कि सब दंग रह गए…
आज से राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा', जानिए 20 जिलों में 16 दिन का पूरा शेड्यूल यहां
सिंगल रहना Vs शादी करना। जाने क्या है बेस्ट। कौनˈ रहता है ज्यादा सुखी। दिमाग घुमा देगी सच्चाई