गोपालगंज, 17 मई . बिहार के गोपालगंज जिला मुख्यालय के आजाद नगर मोहल्ले में गुरुवार की रात एक शॉपिंग मॉल के बाहर हुई फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस ने कहा कि इस घटना के पीछे जमीन विवाद और सुपारी किलिंग की साजिश सामने आई है.
नगर थाने की पुलिस ने इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. गोपालगंज (सदर) एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि घटना के बाद नगर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया. गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी.
पुलिस को जानकारी मिली कि दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि उसी एक भाई ने अपने ही सगे भाई की हत्या के लिए दो लाख रुपये की सुपारी दी थी. गोपालगंज (सदर) एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शमीम आलम, मुराद अली, राजिक हसन उर्फ गुड्डु, गुलाब हुसैन ये सभी मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा और प्रताप हुसैन गांव के निवासी हैं.
इसके अलावा थावे थाना क्षेत्र के उदन्तराय के बगरा गांव निवासी अभिषेक कुमार और अनुज पाण्डेय को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश करने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया गया.
गुरुवार की रात आजाद नगर मोहल्ले में स्थित एक शॉपिंग मॉल के बाहर अचानक हुई फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई थी. बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने मॉल के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फरार हो गए थे. मामले में मॉल संचालक कमरे आजम ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
जीवन में कभी भी घट स्थापना करते समय भूलकर भी ना करें ये 3 गलतियां
आज का कन्या राशिफल, 18 मई 2025 : करियर में चुनौतियां आएंगी, नए संपर्क बनेंगे
आज का सिंह राशिफल, 18 मई 2025 : वित्तीय मामले शुभ रहेगा दिन, बुजुर्गों से वाद-विवाद से बचें।
हर शेयर पर ₹38 का Dividend बटोरने के लिए सभी ने कस ली है कमर; क्या आप तैयार हैं? अगर हां! तो पढ़िए डिटेल
रात को सोने से पहले करें इस मंत्र का जाप, इन उपायों से होती हैं मां दुर्गा प्रसन्न