अगली ख़बर
Newszop

राशिफल : 28 अक्टूबर, 2025 — जानें आज आपका दिन कैसा रहेगा

Send Push

New Delhi, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran). आज का दिन कई राशियों के लिए नई उम्मीदें लेकर आया है, जबकि कुछ को सतर्क रहने की जरूरत है. आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का विस्तृत राशिफल—

मेष: समय फिलहाल थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा. किसी काम को जबरदस्ती करने की कोशिश न करें. कार्यक्षेत्र में रुकावट का अनुभव होगा और विरोधियों के सक्रिय होने की संभावना है. कारोबारी यात्रा को टालना बेहतर रहेगा. जो चल रहा है, उसे सावधानी से संभालें. शुभांक–1, 3, 6

वृष: मेहनत और प्रयास से किए गए कार्य लाभ देंगे. किसी के प्रपंच में न पड़कर काम पर ध्यान दें. पहले किया गया परिश्रम आज फल देगा. आलस्य से बचें. कारोबार में नए तालमेल बनेंगे और साझेदारी से भी लाभ संभव है. शुभांक–3, 4, 5

मिथुन: आज जोखिम भरे निर्णयों से बचें. जरूरी काम समय पर पूरे कर लें. आय और व्यय की स्थिति संतुलित रहेगी. कामकाज की बाधाएं दूर होंगी और सहयोग मिलता रहेगा. ध्यान भटकाने वाली बातों से दूर रहें. शुभांक–5, 6, 6

कर्क: शैक्षणिक कार्य सरलता से पूरे होंगे. मेहनत से किए गए कार्यों में लाभ मिलेगा. लेन-देन संबंधी अड़चनें दूर होंगी. समाज में सम्मान बढ़ेगा. व्यापार और नौकरी में सफलता के संकेत हैं. शुभांक–7, 8, 9

सिंह: अध्ययन में थोड़ी कमजोरी रह सकती है. परिवार और संतान का सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से कुछ तनाव संभव है. सेहत का ध्यान रखें और व्यसनों से दूर रहें. व्यापार में प्रगति होगी लेकिन अधीनस्थों से सहयोग कम मिलेगा. शुभांक–7, 8, 9

कन्या: शुभ कार्यों के अवसर बनेंगे और अच्छी खबरें मिल सकती हैं. रुका हुआ लाभ प्राप्त होगा. पुराने योजनाएं सफल होंगी. जोखिम से बचें और अनावश्यक विवाद से दूर रहें. लाभकारी कार्यों में सक्रियता रहेगी. शुभांक–7, 8, 9

तुला: समय थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है. कारोबारी यात्रा टालें. कार्यक्षेत्र में रुकावट और विरोधियों के सक्रिय होने की संभावना है. फिलहाल जो चल रहा है, उसे समझदारी से संभालें. शुभांक–4, 7, 9

वृश्चिक: वाद-विवाद और कहासुनी की स्थिति बन सकती है. कार्यभार बढ़ेगा. विरोधी सक्रिय रहेंगे. समय नकारात्मक परिणाम दे सकता है. शुभ कार्यों में रुकावटें आएंगी और पारिवारिक मतभेद संभव हैं. शुभांक–5, 7, 9

धनु: घाटे से राहत मिलेगी और आर्थिक स्थिति सुधरेगी. परिवार का सहयोग मिलेगा. नियोजित धन से लाभ संभव है. आर्थिक चिंताएं कम होंगी. समय का सदुपयोग करें. सुख-सुविधाओं के अवसर बढ़ेंगे. शुभांक–4, 7, 8

मकर: व्यर्थ की भागदौड़ से बचें. कुछ महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे. प्रियजनों से मुलाकात का अवसर मिलेगा. परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी और परामर्श लाभदायक होगा. शुभांक–6, 8, 9

कुंभ: आगे बढ़ने के अवसर लाभदायक सिद्ध होंगे. पिछले प्रयासों का फल आज मिलेगा. आशा और उत्साह से कार्य में गति बढ़ेगी. कुछ आर्थिक संकोच रह सकता है, परंतु नए वस्त्र या प्रिय वस्तु की प्राप्ति संभव है. धार्मिक आस्था बढ़ेगी. शुभांक–4, 7, 8

मीन: महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर भागदौड़ रहेगी. लाभदायक प्रयास सफल होंगे. कार्यों से खुशी और संतोष मिलेगा. व्यय बढ़ सकता है लेकिन परिणाम अनुकूल रहेंगे. आध्यात्मिक झुकाव बढ़ेगा. शुभांक–4, 6, 9

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें