हरदोई, 9 सितंबर . उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने Tuesday को हरदोई जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की और मुआवजे का आश्वासन दिया.
नितिन अग्रवाल ने बावन ब्लॉक के गंगोली, गढ़िया झब्बू, गढ़िया दिल्ला, दौली, करनपुर, गोविंदपुर सहित आसपास के गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी उनके साथ थे. मंत्री ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के करीब 22 गांव बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे फसलों, घरों और आजीविका को भारी नुकसान हुआ है.
नितिन अग्रवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैंने कई गांवों का दौरा किया और बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया. प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद तत्काल नुकसान का सर्वे कर मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जाए.” उन्होंने एसडीएम सदर को मुआवजे के लिए सर्वेक्षण तेज करने का आदेश दिया ताकि पीड़ितों को जल्द राहत मिल सके.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया, “राहत शिविरों में रह रहे लोगों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए. खाने-पीने, दवाइयों और अन्य आवश्यक सुविधाओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए.” मवेशियों की सुरक्षा पर ध्यान देने की बात करते हुए उन्होंने कहा, “मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और उनके लिए चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं क्षेत्रीय लोगों तक पहुंचनी चाहिए.”
नितिन अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी.
बता दें कि हरदोई में सई, सुखेता, गंगा और गर्रा नदियों के बढ़ते जलस्तर ने कई गांवों को जलमग्न कर दिया है, जिससे आवागमन ठप हो गया है और फसलें बर्बाद हो गई हैं. प्रशासन ने 105 राहत शिविर स्थापित किए हैं, जहां खाद्य सामग्री, दवाइयां और मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं.
–
एससीएच/एएस
You may also like
Abhishek Sharma ने की रोहित शर्मा के खास रिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बने
मजेदार जोक्स: मैं बहुत बदल गई हूँ ना?
कब्ज, पेट फूलना और अपच से छुटकारा चाहिए? आज से ही अपनाएं अंजीर की पत्तियां
नव्या नायर को मेलबर्न एयरपोर्ट पर गजरा ले जाने पर भारी जुर्माना
Rajasthan Tragedy: पोकरण में झगड़े के दौरान हुई मारपीट में 19 साल के युवक की मौत, इलाके में दहशत का माहौल