वाराणसी, 7 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi Friday की शाम दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे. शाम करीब पांच बजे Prime Minister का विशेष विमान लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर उतरा, जहां प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक टी राम, कमिश्नर एस. राजलिंगम, Police आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने किया. जबकि बरेका पहुंचने पर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Prime Minister Narendra Modi का भव्य स्वागत किया.
Prime Minister सड़क मार्ग द्वारा बीएलडब्ल्यू स्थित गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए. उनका काफिला बाबतपुर से हरहुआ होते हुए गिलट बाजार, जेपी मेहता, फुलवरिया फ्लाईओवर होते हुए बरेका पहुंचा. रास्ते में कई जगह पर स्थानीय लोगों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. स्वागत से अभिभूत पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी वाहन से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.
Prime Minister मोदी के स्वागत में काशीवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने अपने सांसद का स्वागत ‘मोदी-मोदी’ और ‘हर हर महादेव’ के नारों से किया. जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पुष्पवर्षा और India माता के जयघोष से पूरा मार्ग देशभक्ति के रंग में रंग गया. एयरपोर्ट से बरेका जाते समय Prime Minister के काफिले पर जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई. पूरा मार्ग केसरिया और तिरंगे रंगों की रोशनी से जगमगा उठा.
Prime Minister मोदी 8 नवंबर को वाराणसी से देश को चार नई वंदे India Express Trainों की सौगात देंगे. इनमें सबसे प्रमुख ट्रेन वाराणसी से खजुराहो वंदे India एक्सप्रेस होगी, जो काशीवासियों और पूर्वांचल के लिए एक बड़ा उपहार मानी जा रही है. Prime Minister इन ट्रेनों को बनारस (पूर्व मंडुवाडीह) रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
इस अवसर पर Chief Minister योगी आदित्यनाथ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा Prime Minister वर्चुअल माध्यम से अन्य तीन वंदे India Express Trainों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें Lucknow से सहारनपुर वंदे India एक्सप्रेस, फिरोजपुर से दिल्ली वंदे India एक्सप्रेस, एर्नाकुलम से Bengaluru वंदे India एक्सप्रेस, Prime Minister इस अवसर पर बनारस स्टेशन पर मौजूद गणमान्य लोगों से संवाद भी कर सकते हैं.
बनारस–खजुराहो वंदे India एक्सप्रेस के संचालन से धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को एक नया आयाम मिलेगा. यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को आपस में जोड़ेगी. नई वंदे India एक्सप्रेस वर्तमान में चल रही विशेष ट्रेनों की तुलना में करीब 2 घंटे 40 मिनट का समय बचाएगी. इससे यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक यात्रा का अनुभव मिलेगा. साथ ही यह ट्रेन यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुगम पहुंच प्रदान करेगी, जिससे पर्यटन उद्योग को नया आयाम और आर्थिक गति मिलेगी.
–
एसके/
You may also like

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: ग्रेटर नोएडा की रुकी आवासीय परियोजना की जांच, HC के रिटायर्ड जस्टिस को जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश: भावांतर योजना में सोयाबीन किसानों को 1300 रुपए प्रति क्विंटल देगी सरकार: सीएम मोहन यादव

हजारों मेंˈ सिर्फ एक इंसान के प्राइवेट पार्ट पर होता है तिल जानिए क्या कहता है ज्योतिष और इसका असर﹒

दुनिया: पाकिस्तान को TTP की खुली धमकी और इंडोनेशिया में हाई स्कूल की मस्जिद में कई विस्फोट, 54 लोग घायल

SSC EXAMˈ में पूछा कौन सी चीज है जिसको लड़कियां खाती भी है और पहनती भी है﹒




