लखनऊ, 26 अप्रैल . केंद्रीय मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने शनिवार को लखनऊ में रोजगार मेले के तहत 250 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अभ्यर्थियों को यह नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. नियुक्ति पत्र मिलने पर अभ्यर्थियों ने खुशी जताई.
इस अवसर पर उपस्थित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि “युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना मोदी सरकार का एक राष्ट्रीय संकल्प है. यह केवल एक नियुक्ति नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम है.”
से खास बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्हें आज नियुक्ति पत्र मिला. यह सभी लोग देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले हैं. मैं अपनी तरफ से इन सभी को और इनके परिजनों को बधाई देता हूं.”
उन्होंने कहा, “यह सभी लोग बहुत लंबा सफर तय करके यहां तक पहुंचे हैं. साथ ही, मैं मोदी जी को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा कि वे समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं, जिससे युवाओं को प्रेरणा मिलती है.”
वहीं, इस मौके पर कई अभ्यर्थियों ने अपनी खुशी साझा की. अभ्यर्थी हिमांशी गुप्ता ने बातचीत में कहा कि टैक्स कलेक्शन के लिए मेरी नियुक्ति इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में हुई है. मैं अभी वर्किंग हूं, लेकिन मेरी यह दूसरी जॉब है. इस खास मौके पर मैं बहुत खुश हूं. मैं जल्द ही ज्वाइन करूंगी.
कानपुर से आए अभ्यर्थी शुभम सिंह ने कहा कि मेरा सलेक्शन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के रूप में हुआ है. मैं बस यही कहना चाहूंगा कि यह हम सभी लोगों के लिए गौरव का क्षण है. हमारी यात्रा काफी संघर्षों से भरी रही है. अन्य लोग भी हमसे प्रेरणा ले सकते हैं कि कैसे हम लोगों ने मेहनत की. हम लोग इसी तरह से आगे बढ़ते रहेंगे.
अभ्यर्थी सोनम ने कहा, “यह मेरे लिए खास है. मेरा चयन जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में लैब असिस्टेंट के रूप में हुआ है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं. उन्होंने हमें मौका दिया है. बेशक हम छोटे पद पर हैं, लेकिन कम से कम हम देश के विकास में अपना योगदान दे पाएंगे, यह हमारे लिए बड़ी बात है. हर साल सरकार की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाते हैं. मैं कहूंगी कि यह सरकार की तरफ से शुरू की गई अच्छी पहल है, जिसकी हम सभी लोगों को तारीफ करनी चाहिए.
लखनऊ के सचिन कुमार ने बताया कि मेरा सलेक्शन जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर हुआ है. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहूंगा.
पश्चिम बंगाल से आए अभ्यर्थी मानस नाथ ने कहा कि मेरी नियुक्ति जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में हुई है. यह इंडिया की प्रतिष्ठित एजेंसी है, जिसका काम सर्वे करना है. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इस एजेंसी में काम करने का मौका अब मिलेगा. ऐसा करके मैं अपनी तरफ से देश के विकास में योगदान दे सकूंगा. इसके अलावा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करता हूं. वे अपने संबोधन से लगातार देश के युवाओं को प्रेरित करते हैं और उन्हें कुछ नया करने के लिए कहते रहते हैं, जो कि हम सभी लोगों के लिए खुशी की बात है.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
व्हाइट हाउस में हुई तू तू मैं मैं के बाद ट्रंप और जेलेंस्की की पहली मुलाकात, जानें क्या हुई चर्चा
यह कोई मजाक नहीं है…' पहलगाम हमले, भारत-पाकिस्तान पर भड़के सौरव गांगुली. क्रिकेट के बारे में कहने को बड़ी बातें
गरीब घर की लड़की को मिला अमीर दूल्हा, शादी बाद पहुंची ससुराल, नजारा देख ससुर से बोली- ये तो ⤙
प्रभसिमरन सिंह ने रचा इतिहास ईडन गार्डन्स में चमके प्रभसिमरन, आईपीएल में बनाया यह खास रिकॉर्ड
मामला दर्ज होने बाद बदले हवामहल विधायक के सुर, साेशल मीडिया पर मांगी माफी