बेगूसराय, 19 सितंबर . देश में ‘वोट चोरी’ के आरोपों के बाद ‘जैन जी’ पर सियासत तेज है. Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने Thursday को कहा कि देश के युवा छात्र और संविधान लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और ‘वोट चोरी’ को रोकेंगे. इस पर पलटवार करते हुए Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि वे India को गृह युद्ध में फंसाना चाहते हैं.
बिहार के बेगूसराय में मीडिया से बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी हताश हैं. इसलिए वे कभी Prime Minister Narendra Modi की नकल करते हैं और कभी ‘जैन-जी’ की बात करते हैं. ये कभी मुसलमानों को भड़काते हैं और कभी ऊल-जलूल बातें करते हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
गिरिराज सिंह ने घुसपैठियों के मुद्दे पर कहा कि पूरे India से घुसपैठियों को भगाना है. घुसपैठियों से India को मुक्त करना है. उन्होंने कहा, “इंदिरा गांधी ने इस बात को कहा था, लेकिन रोका नहीं था. बंगाल और बिहार इनका पनाहगार बन गया है. अब ये लोग भारतवंशियों के हक मार रहे हैं.”
Union Minister ने आगे कहा, “सिर्फ यह कहना कि ‘पीएम मोदी के 11 साल, आपने क्या किया?’ काफी नहीं होगा. मैं आपको बता रहा हूं कि जहां भी भाजपा की Governmentें हैं, हम घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें बाहर निकाल रहे हैं.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घुसपैठियों को पनाह देने का काम मस्जिदों की छत्रछाया में हुआ.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस बयान पर कि सभी मंदिरों, मस्जिदों और चर्चों में साप्ताहिक रूप से राष्ट्रगान बजाया जाना चाहिए, Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा, “राष्ट्रगान राष्ट्र के प्रति समर्पण के रूप में गाया जाता है. राष्ट्र के बिना सब कुछ अधूरा है. इसलिए राष्ट्र की गरिमा और गौरव को सदैव बनाए रखना चाहिए.”
राहुल गांधी की टिप्पणी पर बिहार Government में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “यह उनकी हताशा और निराशा की भाषा है. वे देश में अराजकता की स्थिति लाना चाहते हैं. यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. संवैधानिक तरीके से वे सत्ता पाने में नाकाम रहे हैं. उनको लग चुका है कि Government उनको सत्ता में नहीं लाएगी. इसलिए राहुल गांधी बेबुनियाद और बिना सोची-समझी बात कर रहे हैं.”
–
डीसीएच/
You may also like
बिहार में विकास मित्रों की हो गई बल्ले-बल्ले, टैबलेट के लिए 25 हजार देगी नीतीश सरकार, शिक्षा सेवकों को 10 हजार स्मार्टफोन के लिए
शानदार योजना! बिहार की महिलाओं के लिए खुशखबरी, ये 2 फॉर्म भरें, 10000 का लाभ उठाएं
Shardiya Navratri 2025 1st Day Puja : नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री माता की करें पूजा, जानें विधि, मंत्र, भोग विधान, आरती और व्रत कथा
आज का मेष राशिफल, 22 सितंबर 2025 : खट्टे-मीठे रहेंगे अनुभव, धीरे-धीरे स्थिति होगी ठीक
रामनगर में नाबालिग हिंदू छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म का मामला