आप तो जानते ही होंगे की शनिदेव को लेकर कहा जाता है की ये जिनपर मेहरबान हो जाते है, उनकी किस्मत रातों रात किस्मत चमक जाती है। इसलिए लोग अक्सर शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय करते रहते है।
लेकिन इनमें से कुछ लोग ऐसे होते है, जिन पर शनिदेव की विशेष कृपा बनी रहती है। अगर जो हम ज्योतिष अंक की बात करे तो उनके मुताबिक किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख जन्में लोगों का मूलांक 8 होता है। ऐसे में 8 अंक का सीधा संबंध शनिदेव से माना जाता है। इसलिए इन लोगो पर शनि ग्रह का विशेष प्रभाव देखा जा सकता है।
इस मूलांक के लोगों का शनिदेव के साथ है खास संबंध ऐसे लोग सोच समझकर खर्च करते है पैसाआपको बता दे की मूलांक 8 के लोग काफी शांत स्वभाव के होते है। ये लोग अपनी अलग पहचान बनाते है। ये अपने जीवन में काफी धीरे धीरे तरक्की करते है। लेकिन अपने मेहनत के दम पर सफलता हासिल कर लेते है। ये लोग पैसा सोच समझकर खर्च करते है।
इस कारण से उनके पास अच्छा खासा धन भी इक्कठा हो जाता है। पैसे की बचत करने में ये लोग माहिर होते है। इनके पास पैसा काम हो या ज्यादा ये उसमें से कुछ पैसे अपने भविष्य के लिए बचाकर रख ही लेते है। इसी वजह से इनके पास धन की कमी कभी नहीं होती।
इन लोगों का होता है काफी जिद्दी स्वभावकहा जाता है की अगर 8 मूलांक के लोग इंजीनियर या इलेक्ट्रॉनिक्स के काम से जुड़ते है तो इन्हे विशेष लाभ प्राप्त होते है। ये बहुत ही ईमानदार और मेहनती माने जाते है। ये अक्सर विवादों से दूर रहते है।
इन्हे जल्दी गुस्सा नही आता। लेकिन जब भी गुस्सा आता है तो बहुत तेज आता है। ये काफी जिद्दी स्वभाव के भी होते है। ये जिस चीज को करने की ठान लेते है उससे करके ही दम लेते है। इन्हे अनुसासन में रहना पसंद होता है।
इन लोगों को दिखावा नहीं होता पसंदआपको बता दे की इन लोगो के बहुत ही कम दोस्त बनते है। क्योंकि ये उतना मिलनसार स्वभाव के नही होते। ये अपने में ही मस्त रहते है। ये अपनी बातें जल्दी किसी से शेयर भी नही करते।

इनके मन में कब क्या चल रहा है ये अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। इन लोगो को दिखावा करना बिलकुल पसंद नहीं होता, ना ही ये लोग चापलूस होते है। जीवन में चाहे कितनी भी दिक्कत क्यों ना आए ये लोग जल्दी हार नही मानते।
You may also like
Hindustan Zinc Honored as India's Largest Integrated Silver Manufacturer at India Silver Conference 2025
पति पत्नी का तलाक करवा देती है ये बातें, आचार्य चाणक्य से सीखे शादीशुदा रिश्ते को बचाने के जरुरी टिप्स ⤙
UP's first integrated township will be built in Meerut: सपना होगा लाखों लोगों का पूरा
538 साल साल का हुआ Bikaner! जब पिता के ताने से बेटे ने रच डाली एक नई बस्ती की कहानी, जानिए रेत नगरी के निर्माण की कहानी
चाणक्य के अनुसार अच्छी चरित्र वाली महिलाओं में होती है ये 3 गुण. देखते ही करें पहचान ⤙