हरियाणा के गुरुग्राम से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां 28 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने फांसी लगाकर जान दे दी. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. मृतक का नाम शुभम मीणा था. उनकी 6 महीने पहले ही दिल्ली की रहने वाली एक युवती से लव मैरिज हुई थी.
शुभम भोंडसी स्थित नयागांव इलाके में माता कॉलोनी के पास रहते थे. मूल रूप से वो राजस्थान के अलवर के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक, शुभम एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में 20 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करते थे. घटनास्थल पर किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. हालांकि, शुरुआती जांच में सामने आया है कि शुभम पिछले कुछ महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. उनका इलाज भी चल रहा था. ऐसे में लोगों के मन में बस यही सवाल है कि आखिर शुभम ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया?
पुलिस जांच में सामने आया कि शुभम ने इसी साल मई महीने में दिल्ली की युवती से प्रेम विवाह किया था. उनकी पत्नी भी एक एमएनसी में कार्यरत हैं और उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. वर्क फ्रॉम होम के चलते वो अधिकतर समय घर से ही काम कर रहे थे.
लाश देख पत्नी की निकली चीख
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दोपहर के वक्त शुभम अपनी पत्नी के साथ घर में थे. पत्नी अपने कामों में व्यस्त थी. शुभम पत्नी के सामने ही कमरे से कहीं बाहर निकले. फिर वापस नहीं लौटे. काफी देर हो गई तो पत्नी उन्हें तलाशने लगी. फिर सेकंड फ्लोर पर देखा तो पत्नी की चीख निकल गई. वहां शुभम ने खिड़की के सहारे फांसी का फंदा बनाया था. वो उसमें लटके थे.
डिप्रेशन की दवाईयां ले रहे थे
एक जांच अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच पता चला है कि शुभम पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान (डिप्रेशन) चल रहे थे. उनका इलाज चल रहा था. वह नियमित रूप से दवाइयां भी ले रहे थे. जांच में यह बात भी सामने आई है कि शुभम पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे. हालांकि, पुलिस ने पुष्टि नहीं की. पुलिस ने परिजनों और पत्नी के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस का कहना है कि शुभम के मोबाइल फोन की भी जांच कराई जाएगी.
You may also like
ममता का सनसनीखेज बयान: शाह बन रहे हैं मीर जाफर, मोदी सावधान!
बिहार में अखिल भारतीय जन संघ के लिए समान चुनाव चिन्ह आवंटित करे चुनाव आयोग : दिल्ली हाई काेर्ट
2027 यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने कर दिया है ये बड़ा ऐलान
महिला ने सोते हुए पति पर पहले डाला गर्म तेल और फिर रगड़ दिया लाल मिर्च पाउडर, मामला जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
सिंघाड़ा: पुरुषों की सेहत के लिए वरदान, कमजोरी और वजन की समस्या मिटाए