इस दिवाली कुछ अलग गिफ्ट देने का आइडिया चाहते हैं। सोना-चांदी या पारंपरिक उपहार की बजाय इस बार अपने दोस्तों या परिवार के लिए FASTag Annual Pass गिफ्ट करें। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अब इस सुविधा को आसान और डिजिटल बना दिया है।
राजमार्ग यात्रा ऐप से करें गिफ्टिंग
नई सुविधा के तहत आप सीधे राजमार्ग यात्रा (Rajmarg Yatra) ऐप के जरिए किसी को भी FASTag Annual Pass गिफ्ट कर सकते हैं। ऐप में Add Pass ऑप्शन पर क्लिक कर वाहन नंबर और गिफ्ट प्राप्तकर्ता का कॉन्टैक्ट डिटेल डालना होगा। इसके बाद OTP वेरिफिकेशन के बाद पास उस वाहन के FASTag पर एक्टिव हो जाएगा।
1,150 से ज्यादा टोल प्लाज़ा पर मान्य
FASTag Annual Pass वाले वाहन अब देशभर के 1,150+ टोल प्लाज़ा पर बिना रुकावट यात्रा कर सकते हैं। यह पास सिर्फ नॉन-कमर्शियल वाहनों के लिए लागू होगा और इसकी फीस एक बार में राजमार्ग यात्रा ऐप से भरनी होगी।
डिजिटल पेमेंट पर फायदा
15 नवंबर 2025 से टोल भुगतान नियम बदल रहे हैं। जिन वाहनों में FASTag नहीं होगा, उन्हें डबल टोल चार्ज देना पड़ता था। अब डिजिटल मोड (UPI या अन्य) से भुगतान करने पर सिर्फ 1.25 गुना टोल लगेगा। कैश भुगतान करने वालों को अभी भी डबल चार्ज देना होगा। उदाहरण के लिए, 100 रुपये का टोल: UPI से 125 रुपये, कैश से 200 रुपये।
25 लाख से ज्यादा यूजर्स ने अपनाया
अगस्त 2025 में लॉन्च हुए इस पास को दो महीनों में 25 लाख+ लोगों ने अपनाया। इस दौरान लगभग 5.67 करोड़ ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड किए गए। इसके आने से हाइवे पर जाम कम, टोल कलेक्शन तेज और पारदर्शी होगा।
बदलाव की वजह
4 अक्टूबर 2025 की अधिसूचना के अनुसार, नेशनल हाईवे फी रूल्स में बदलाव का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करें। इससे टोल प्लाज़ा पर भीड़ कम होगी और भुगतान प्रणाली कुशल बनेगी।
FASTag स्टेटस चेक कैसे करें
NPCI की वेबसाइट पर जाएं।
➤ NETC FASTag Status पेज पर क्लिक करें।
➤ वाहन नंबर (VRN) या NETC FASTag ID डालें।
➤ यदि FASTag बैलेंस सही है लेकिन स्टेटस Inactive दिख रहा है, तो बोनस क्लेम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
You may also like
अनूपपुर: आरएसएस व स्वयंसेवकों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर मामला दर्ज
राजगढ़ःफेसबुक पर जिपं अध्यक्ष के बारे में अनर्गल बातें लिखने के मामले में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
राजगढ़ःबस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, कंडक्टर सहित दो घायल
शिवपुरी : दीपावली की भाईदूज पर जेल बंदियों से खुली मुलाकात में मिल सकेंगी उनकी बहनें
₹100000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए SMS के डॉक्टर की तबीयत बिगड़ी, सामने आया कार्डियक प्रॉब्लम!