Top News
Next Story
Newszop

'आज की रात हुस्न का..' एक डांस से तमन्ना भाटिया का निकला सारा मजा, ED ने रडार पर लिया!!

Send Push
tamannaah-bhatia questioned by ED

Tamanna Bhatia: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) की इन दिनों मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आपको बता दें, एक्ट्रेस ईडी के रडार पर आ गई हैं। महादेव बैटिंग एप मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना भाटिया को महादेव एप पर आईपीएल मैचों को अवैध रूप से देखने को बढ़ावा देने का आरोप है। जांच एजेंसी की ओर से बुलाए जाने के बाद तमन्ना अपनी मां के साथ गुवाहाटी पहुंचीं।

Tamanna Bhatia से पहले भी हो चुकी है पूछताछ image Tamanna Bhatia

बताया जा रहा है कि उनसे गुवाहाटी में ईडी ने पूछताछ की है। तमन्ना बॉलीवुड फिल्म स्त्री-2 के ‘आज की रात’ गाने से चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें कि महादेव बैटिंग एप मामले में बॉलीवुड स्टार्स पर लगातार ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी ने 17 बॉलीवुड एक्टर्स से इस मामले में पूछताछ की है। इस मामले में कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी तलब किया गया था। आपको बता दें कि तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) से ये दूसरी बार ईडी की पूछताछ है।

साइबर सेल ने भी पूछताछ के लिए बुलाया था image Tamanna Bhatia

अप्रैल में तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) को महादेव की सहायक कंपनी फेयरप्ले एप पर आईपीएल मैचों का कथित तौर पर प्रचार करने के लिए तलब किया गया था। उन्हें महाराष्ट्र साइबर सेल ने पूछताछ के लिए बुलाया था। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसियां महादेव बैटिंग एप मामले में 15,000 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच कर रही हैं। महादेव एप के ओनर सौरभ चंद्राकर को 6 दिन पहले दुबई में गिरफ्तार किया गया था।

इस एप से जुड़ी है Tamanna Bhatia image Tamanna Bhatia

एप पर आधिकारिक प्रसारक वायकॉम 18 की अनुमति के बिना आईपीएल मैचों को अवैध रूप से स्ट्रीम करने का आरोप है। जिससे आधिकारिक प्रसारक को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा। रिपोर्ट्स के अनुसार, तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) फेयरप्ले एप से जुड़ी हुई थीं। इस एप से वायकॉम को 1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

महादेव बेटिंग एप घोटाले में 38 से ज्यादा लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। छत्तीसगढ़ की पूर्व कांग्रेस सरकार और भूपेश बघेल पर भी आरोपियों की मदद के आरोप लगे थे। हालांकि उन्होंने आरोपों से इनकार करते हुए इसे साजिश करार देकर विपक्ष पर सवाल उठाए थे।

Loving Newspoint? Download the app now