पुर्णिया के हरदा बाजार के रेड लाइट एरिया में छापेमारी करके पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया. मुक्त करायी गयी लड़कियों से जबरन देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था. इस मामले में पांच महिला समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेशनल हाइवे के बगल में लड़कियों से जिस्मफरोशी का धंधा करवाया जाता है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की.
शनिवार को मरंगा थाना में एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के थाना रंगली के एक शख्स कमल छेत्री को गुप्त सूचना मिली कि मरंगा थाना क्षेत्र में हरदा बाजार के एनएच 31 के बगल में लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है.
सूचना के बाद उनके द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, साइबर क्राइम व पुलिस उपाधीक्षक, ट्रैफिक के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया.
छापेमारी दल हरदा बाजार के निकट पहुंची, तो चकलाघर चला रहे पुरुष व महिला घर से निकल कर भागने लगे, जिन्हें सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. छापेमारी दल के द्वारा उस स्थान से 05 महिला सहित कुल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा चकलाघर से तीन नाबालिग पीड़िता को भी मुक्त कराया गया. इनमें एक मुजफ्फरपुर, एक पटना व एक हरदा की रहनेवाली है.
गिरफ्तार अभियुक्तों में मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना के गौशाला चौक का मो शमीम, कटिहार जिले के टिकटिक पाड़ा थाना बरारी का नजरुल हक व पोठिया थाना के सिमरिया का शिवम कुमार, सुनील कुमार, सिमरिया रानी का मनीष कुमार, मुफस्सिल थाना के हाजीपुर आम टोला का मो महबूब आलम, मरंगा थाना के हरदा बाजार का रवि आलम, हरदा बस्ती का संजय साह और हरदा बाजार का शंभू आलम के अलावे पांच महिला शामिल है.
देह व्यापार के रोकथाम के लिए एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि जिनके इलाके में देह व्यापार हो रहा हो, इसकी सूचना पुलिस को दें.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार शंभू आलम पूर्व में भी देह व्यापार मामले में जेल गया था और जेल से बाहर आने के बाद फिर इस धंधे में शामिल हो गया. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू की गयी तीन नाबालिग लड़कियों की काउंसिलिंग की जा रही है. लड़कियों के बयान के बाद गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पॉस्को एक्ट भी लगाया जायेगा. जबरन देह व्यापार के धंधे में और भी लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी होगी.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने उपयोग किया गया 15 पीस कंडोम, बिना उपयोग किया गया 12 पैकेट कंडोम, 6 मोबाइल व 6200 रुपये नकद बरामद किया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने लड़कियों से जबरन देह व्यापार कराने की बात को स्वीकार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
You may also like
Budh Gochar 2025: अक्टूबर में बुध का गोचर 3 राशियों के जीवन में लाएगा खुशियां; इन राशियों को होगा लाभ
विदेशी धरती से राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को दो टूक, 'हमने धर्म देखकर नहीं, कर्म देखकर मारा है'
जीएसटी सुधारों से पड़ेगी आर्थिक सशक्तिकरण और उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव : रेखा गुप्ता
जीएसटी 2.0 से स्वास्थ्य सेवाएं हुईं सस्ती, आसानी से होंगी उपलब्ध : एक्सपर्ट
Asia Cup 2025: पाकिस्तान अब भी फाइनल की दौड़ में, भारत से तीसरी भिड़ंत संभव