Jaya Kishori statement: मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी की चर्चा आज देश ही नहीं बल्कि सात समंदर पार विदेशों तक होती है. वो सेलिब्रेटी और यूथ आइकॉन हैं. उनके करोड़ों फैंस और फॉलोवर्स हैं. फेसबुक पर ही उन्हें करीब एक करोड़ लोग फॉलो करते हैं. आजकल वो सोशल मीडिया की सुर्खियों में लगातार बनी रहती हैं. आज चर्चा उनके उस दावे की जो उन्होंने कुछ समय पहले अपनी एक कथा के दौरान किया था. दरअसल तब उन्होंने कहा था कि मोरनी, मोर के आंसुओं को पीकर गर्भवती होती है. आपको क्या लगता है जया किशोरी के उस दावे में कितनी सच्चाई है?
जया किशोरी, अपने लाइफ मैनेजमेंट टिप्स और मोटिवेशनल स्पीच देने के लिए युवाओं के बीच काफी प्रसिद्ध हैं. वो लाइफ से जुड़े विषयों पर वे सेमिनार और वेबिनार भी लेती हैं.कुछ महीने पहले जया किशोरी ने कथावाचन के दौरान दावा किया था कि मोरनी और मोर कभी शारीरिक संभोग नहीं करते हैं. मोरनी मोर के आंसुओं को पीकर गर्भवती होती है. उनके इस दावे पर सोशल मीडिया में लोगों ने अपनी-अपनी सोच के हिसाब से अलग अलग राय रखी थी.
दरअसल जया किशोरी ने ये कहा था कि मोर और मोरनी कभी भी शारीरिक संभोग नहीं करते हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि फिर मोरनी के संतान कैसे होते हैं? इसी सभा में उन्होंने आगे कहा था कि मोरनी मोर के आंसुओं को पीकर गर्भ धारण करती है. यही वजह है कि भगवान श्रीकृष्ण मोर पंख लगाते हैं.’
विज्ञान की नजर से देखें तो उनके इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है. मोर मोरनी संबंध स्थापित करते हैं, जिसके बाद मोरनी गर्भ धारण करती है. जया किशोरी से पहले एक अन्य कथा वाचक ने भी ये आंसू वाली थ्योरी देते हुए कहा था कि मोर ब्रह्मचारी होता है, इसिलिए उसे राष्ट्रीय पक्षी का दर्जा दिया गया है.
हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है. यह मिथक पूरी तरह से मान्यताओं पर आधारित है. ऐसे में अगर आपके दिमाग में मोरनी के आंसू पीने वाली कोई गलतफहमी हो तो उसे फौरन दूर कर दीजिए.
दरअसल मोर और मोरनी एक दूसरे के करीब आते हैं. मोरनी को देखकर मोर नाचने लगता है. मोरनी उसे निहारती है और आकर्षित होने पर ही वो उसके सामने आती है. इसके बाद 9 से 15 सेकेंड की क्लॉकल किस की प्रक्रिया शुरू होती है. इंटरनेट के आने से पहले हिंदुस्तानी समाज में बहुत सी बातों को संकेतों के जरिए कहने का चलन रहा है. ऐसी ही एक कहावत आपने सुनी होगी- जंगल में मोर नाचा किसने देखा? इस मिसाल के क्या मायने हैं इस पर भी एक अलग बहस सुनने को मिलती है.
दुनिया के कई वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स ने मोर-मोरनी की मेटिंग यानी उनके संबंध बनाने की तस्वीरें ली हैं और उन्हें दुनिया से साझा भी किया है. कुछ वाइल्ड लाइफ जर्नल्स में भी दावा किया गया है कि इस पक्षी को संबंध बनाने में महज 15 सेकेंड तक का वक्त लगता है. इस दौरान मोर मोरनी में स्पर्म ट्रांसफर करता है, जिसकी वजह से मोरनी गर्भ धारण करती है.
कोलकाता में रहने वाली जया किशोरी अपने परिवार के साथ कोलकाता में रहती हैं. उनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा, माता का नम सोनिया शर्मा और बहन का नाम चेतना शर्मा है. जया किशोरी ने छोटी सी उम्र में ही भागवत गीता और नानी बाई का मायरो जैसी कथाएं सुनना शुरू कर दी थी. लोग जया की पर्सनल लाइफ को जानने के लिए भी बड़े उत्सुक रहते हैं. खासकर गूगल पर तो उनकी शादी और पति को लेकर खूब सर्च होते हैं.
जया किशोरी की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत कुछ लिखा और कहा जाता है. उनका एक वीडियो भी है जिसमें वह अपने शादी का प्लान लोगों को बताती नजर आ रही हैं. दरअसल जब एक इंटरव्यू में जब जया किशोरी से शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि ‘मैं कोई संत नहीं बल्कि एक साधारण लड़की हूं. मैं भी बाकी लड़कियों की तरह सामान्य जीवन जीना चाहती हूं.
अपनी शादी को लेकर जया किशोरी ने एक अनोखी शर्त भी रखी है. एक अन्य वीडियो में वो कहती हैं कि यदि मेरी शादी कोलकाता में ही होती है तो यह सबसे बढ़िया होगा. इस तरह मैं अपने घर कभी भी आकर खा सकती है. इसलिए मैं शादी भी करूंगी और मां भी बनूंगी. हालांकि इसमें अभी थोड़ा समय है. शादी के बाद भी मैं प्रभु की भक्ति करना नहीं छोड़ूगी.
You may also like
दिल्ली-NCR से लेकर बिहार-राजस्थान तक बारिश का अलर्ट, जानिए 10 राज्यों का हाल
MPBSE Class 10 and 12 Result 2025 Declared: Official Websites, How to Download Scorecards, and Next Steps
NEET PG 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल समाप्त होगी
सुंदर लड़कियों को बुरे लड़के ही क्यों पसंद आते हैं कारण जानकर चौंक जायेंगे 〥
SRH vs DC: 3 ओवर में ही पैट कमिंस ने रच दिया ऐतिहासिक कीर्तिमान, बने IPL में ऐसा कोहराम मचाने वाले पहले कप्तान