Top News
Next Story
Newszop

कार में पीछे दूल्हे के साथ दुल्हन, अचानक से आने लगी अजीब आवाज, ड्राइवर ने रोकी कार फिर…

Send Push
‘Money was lost in trading…’, mother and two sons left home out of fear of their father, were found in this condition after two months

बदायूंः उत्तर प्रदेश के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में शादी के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है, जहां विदाई के बाद कार से जा रही दुल्हन और उसका भाई अचानक भागने लगे. हालांकि लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया और मामले को लेकर थाने में तहरीर भी दी, जिसके बाद पुलिस ने दुल्हन और उसके भाई को हिरासत में ले लिया. जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले नरेशपाल बहुत लंबे समय से अपने बेटे रवि की शादी कराना चाह रहे थे. इसके लिए उन्होंने कई लोगों से बात की लेकिन कोई बात नहीं बनी.

इस बीच दातागंज के रहने वाले दो लोगों ने नरेशपाल को फोन कर कहा कि हमारे पास कुछ लड़कियां हैं, बेटे की शादी करना चाहते हो तो यहां आकर लड़की पसंद कर लो. इसके बाद नरेशपाल अपने बेटे रवि और कुछ लोगों को लेकर दातागंज पहुंचे. वहां पर पहले से दो लड़कियां थीं, जिसमें से एक को रवि ने पसंद कर लिया और वहीं शादी भी हो गआ. इसके बाद नरेश ने उन लोगों को 1 लाख 20 हजार रुपये भी दिए, जिन्होंने शादी करवाई थी.

शादी के बाद रवि अपनी दुल्हन को लेकर कार में आ रहा था. कार जैसे ही दातागंज से निकली तो दुल्हन और उसका भाई चीखने लगे. इस दौरान जैसे ही चालक ने कार रोकी तो दोनों भागने लगे. लोगों ने पीछा करके दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाया गया. इसके बाद पुलिस दुल्हन और उसके भाई को थाने ले गई. पुलिस दुल्हन और उसके परिवार के बारे में जानकारी जुटा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Loving Newspoint? Download the app now