‘
कितनी भी पुरानी खुजली, केवल 1 घंटे में लाभ इस तेल से : आवश्यक सामग्री :
अद्भुत तेल को बनाने की विधि :
- कनेर के तीन किलो पत्ते लेकर छोटे छोटे टुकड़े करके बड़े बर्तन में पानी के साथ डालकर नौ घंटे हलकी आंच पर रख दें। फिर उतारकर ऐसे बर्तन में दाल दें जिसमें ठंडा पानी भरा हो। जब सब पत्ते पेंदे में बैठ जाएँ तब पानी पर कुछ तेल तेरा हुआ नज़र आएगा। उसे रुई के फाहे की सहायता से एक कटोरे में इकठ्ठा कर लें। इस तेल में नीला थोथा तीन ग्राम , सफेदा सात ग्राम, फिटकरी तीन ग्राम, मुर्दासंग चार ग्राम और रसकपूर नौ ग्राम बारीक पीसकर मिला दें।
तेल को प्रयोग करने का तरीका :
- अब इस तेल को खुजली वाली जगह पर लगाएं, सिर्फ एक घंटे में आराम मिलने लगेगा और दो तीन दिन में खुजली ठीक हो जायेगी। कृपया अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे क्योंकि स्वस्थ भारत – मजबूत और सम्रद्ध भारत।
You may also like
वरिष्ठ फुटबॉलर धनराज स्वामी का रविवार को निधन
पैर दर्द, हाथ दर्द, कमर दर्द और सभी दर्द को खत्म कर देगी यह 1 रूपये की चीज
रामलीला मैदान में प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा वादा, पुलिस निर्देशों की अनदेखी
Bank of Maharashtra में 500 जनरलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए भर्ती
IBPS क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी