गुजरात के वडोदरा में भगवान गणेश की मूर्ति पर जिन युवकों ने अंडे फेंके थे, उनका जुलूस निकाला गया. उनसे पुलिस ने माफी मंगवाई. इस घटना को लेकर सिटी थाने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धर्म का अपमान करने का मामला दर्ज किया गया है.
गुजरात के वडोदरा में भगवान गणेश की मूर्ति पर जिन युवकों ने अंडे फेंके थे, उनका जुलूस निकाला गया है. इस काम को करने के लिए आरोपियों की ओर से माफी मांगी गई है. वडोदरा शहर पुलिस ने आरोपियों का सार्वजनिक जुलूस निकाला और माफी मंगवाई. जब मंजलपुर गणेश मंडल की श्रीजी की प्रतिमा स्थापना की जा रही थी, उस दौरान ये वाक्या हुआ था.
25 अगस्त की रात देर रात करीब 2:30 बजे पानीगेट इलाके के पास कुछ अज्ञात लोगों ने मादार मार्केट की छत से मूर्ति पर अंडे फेंक दिए. इस घटना के बाद से गणेश मंडलों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया. पुलिस ने घटना के बाद तत्काल कार्रवाई की, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे. इसके बाद कुछ ही घंटों में पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों के माध्यम से एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिया. साथ ही भगवान गणेश की एक नई मूर्ति का इंतजाम भी कर दिया.
घुटने टेककर और हाथ जोड़कर मांगी माफीभगवान गणेश की मूर्ति पर अंडे फेंकने के लिए जिन युवकों को पकड़ा गया है, उनका नाम सूफियान मंसूरी और शाह नवाज उर्फ बदबाद कुरैशी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों की उनके ही इलाके, वादी के खानगाह मोहल्ले में सार्वजनिक रूप से परेड निकाली. इस दौरान दोनों के हाथ रस्सियों से बांधे गए थे. दोनों ने घुटने टेक कर और हाथ जोड़कर अपने किए के लिए मांफी मांगी.
कई वर्षों से गणेशोत्सव पर शांतिपूर्ण माहौलघटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस घटना में 7 से 8 नाबालिगों और दो से तीन वयस्कों के शामिल होने की बात बताई. इस घटना को लेकर सिटी थाने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धर्म का अपमान करने का मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि पिछले कई वर्षों से वडोदरा में गणेशोत्सव पर शांतिपूर्ण माहौल देखने को मिलता है. विसर्जन जुलूस के समय भी शांति रहती है. कुछ जगहों पर सांप्रदायिक एकता भी नजर आती है.
You may also like
एक` पिता की सीख: जीवन में धोखा नहीं खाओगे ये 15 बातें कभी मत भूलना
पहले मेट्रो में महिला से पूछा पता, फिर कर डाली अश्लील हरकत… पुलिस ने दबोचा
मर्दाना ताकत को बढ़ाने के लिए जरूर करें इन 6 चीज़ों का सेवन
SCO Summit: शहबाज शरीफ दिखे पुतिन से हाथ मिलाने को बेताब, भागकर मिलाया हाथ, अब उड़ रहा उनका मजाक, देखे Video
इंडोनेशिया में सांसदों की सैलरी बढने पर प्रदर्शन, संसद जली