Bollywood stars: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अपना पेशाब पी लिया था। जिसके बाद से वह सुर्खियों में हैं. परेश रावल वैसे भी अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं. परेश रावल के पेशाब पीने वाले बयान से जहां हर कोई हैरान था, वहीं एक अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि वह भी अपना पेशाब पी चुकी हैं.
इस अभिनेत्री ने पेशाब पीने के फायदे भी बताए हैं. इस बीच, आइए जानें कि वो कौन से 2 बॉलीवुड सितारे (Bollywood stars) हैं जो फिट रहने के लिए हर दिन अपना पेशाब पीते हैं?
इस स्टार भी पिया है यूरिनजिस बॉलीवुड सितारे (Bollywood stars) ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया है, वह कोई और नहीं बल्कि आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल हैं. अनु ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने भी परेश रावल की तरह अपना पेशाब पिया है. इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने इस बात का खुलासा किया है.
जब अनु से परेश रावल के पेशाब पीने के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने भी अपना पेशाब पिया है. अनु ने कहा- बहुत से लोग यह बात नहीं जानते। ये जागरूकता की कमी है, लेकिन मूत्र पीने को अमरोली कहते हैं. ये हठ योग का एक आसन है, जो मध्य भाग है, उसे अमृत माना जाता है.
यूरिन पीने के फायदेअनु ने आगे कहा- मैंने खुद इसे पिया है. हम सबने इसे आज़माया है। यह एक बहुत ज़रूरी अभ्यास है. लेकिन एक बात याद रखनी है. आप पेशाब की पूरी धार नहीं पीते. आपको बस एक हिस्सा पीना है. बीच का हिस्सा अमृत माना जाता है. यह त्वचा को झुर्रियों से दूर रखता है. यह स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है. मैंने खुद इसका अनुभव किया है.
बता दें कि बॉलीवुड सितारे (Bollywood stars) परेश रावल ने द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वीरू देवगन ने उन्हें रोज़ सुबह अपना पेशाब पीने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि सभी फाइटर्स ऐसा करते हैं। इसके बाद परेश रावल ने 15 दिनों तक रोज़ाना अपना पेशाब पिया।
हानिकारक क्यों है यूरिन ?डॉक्टरों के अनुसार, कई चीज़ें शरीर से इसलिए बाहर निकल जाती हैं क्योंकि उनकी ज़रूरत नहीं होती, जैसे पसीना, कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) और पेशाब. इन्हें वापस अंदर लेना, कार की एग्ज़ॉस्ट गैस को वापस इंजन में डालने जैसा है, यानी खुद को नुकसान पहुँचाना.
You may also like
चुनाव हारने के डर से वोट चोरी का निराधार आरोप लगा रहा विपक्ष: जेडीयू सांसद लवली आनंद
मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के कारण जनप्रतिनिधि और अफसरों में झगड़ा : जीतू पटवारी
Rashifal 30 aug 2025: इन राशियों के जातकों को मिलेगा आर्थिक लाभ, मिला जुला होगा दिन, जाने क्या कहता हैं राशिफल
BAN vs NED 1st T20I: बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
शादीशुदा महिलाएं घर में अकेली रहती हैं तो करती हैं ये काम पुरुष जरूर पढ़े`