जबलपुर की ओमती थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से भागकर शादी करने पहुंचे हिन्दू युवती और मुस्लिम युवक को हिरासत में ले लिया। दोनों युवक-युवती शादी के लिए जबलपुर जिला न्यायालय पहुंचे थे।
मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचना दे दी।
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के रहने वाले तालिब और पूजा दोनों घर से भागकर सोशल मीडिया के जरिए जबलपुर के वकील दीपक पटेल से संपर्क किया और शादी कराए जाने की व्यवस्था के बाद वे जिला न्यायालय पहुंचे। युवक-युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट मुजफ्फरनगर के थाने में दर्ज होने के कारण पुलिस ने उन्हें कस्टडी में लिया।
शादी की सूचना लगते ही लव जिहाद का आरोप लेकर कुछ हिन्दू संगठन के लोग भी थाने पहुंचे जिन्हें पुलिस ने समझाइश देकर वापस भेज दिया। ओमती थाना प्रभारी का कहना है कि सूचना के आधार पर हमने युवक और युवती को कस्टडी में लिया और मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचना दे दी है। मुजफ्फरनगर पुलिस के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
 - नए साल में बनारस पर तोहफों की होगी बरसात, सिग्नेचर ब्रिज, रोप वे और दौड़ेगी वॉटर मेट्रो
 - OYOˈ Rooms: 30 रुपए जेब में पड़े थे, फिर बंदे ने महज 8 साल में खड़ी कर दी 75 हजार करोड़ की कंपनी﹒
 - चिताˈ पर आग लगाने ही वाले थे की अचानक चलने लगी साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश﹒
 - पतिˈ के मरने के बाद बहुत खुश थी पत्नी पुलिस को हुआ शक पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया बताई ऐसी वजह﹒
 - दो उल्लू पेड़ पर बैठे थे तभी महिला ने कैप्चर किया सबसे रेयर मोमेंट, वीडियो को 1 दिन में मिल गए 10 करोड़ व्यूज




