सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाजार में अपना लोकप्रिय स्कूटर Avenis को एक नए और अनोखे अंदाज में पेश किया है. कंपनी ने जापान और दुनियाभर में मशहूर एनिमी सीरीज Naruto Shippuden के साथ खास कोलैबोरेशन किया है. इस साझेदारी के तहत सुजुकी ने Avenis का एक नया एडिशन पेश किया है, जिसमें एनिमी-स्टाइल ग्राफिक्स और विजुअल अपग्रेड्स भी देखने को मिलते हैं. इसकी कीमत 94000 रुपए (एक्स-शोरूम) है.
एनिमी कंटेंट तेजी से लोकप्रिय हो रहा हैआज के समय में भारतीय युवाओं के बीच एनिमी कंटेंट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. सुजुकी का कहना है कि इस सहयोग का मकसद युवा उपभोक्ताओं को पॉप कल्चर और मोबिलिटी के कॉम्बिनेशन के जरिए जोड़ना है. खासतौर पर Avenis को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि ये नारुतो के “नेवर-गिव-अप” स्पिरिट को दिखाता है और स्पोर्टी लुक चाहने वाले राइडर्स को ज्यादा पसंद आता है.
दमदार फीचर्स और डिजाइनइस स्कूटर में सुजुकी इको परफॉर्मेंस से लैस 124.3 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है. इसमें एलईडी लाइटिंग, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और शानदार डिजाइन शामिल है. यूएसबी चार्जिंग पोर्ट वाला फ्रंट बॉक्स, एक्सटर्नल फ्यूल कैप और 21.8 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज जैसे इसके लुक को और निखारते हैं, साथ ही इसमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, कंबाइंड ब्रेक सिस्टम, 12-इंच के टायर और साइड स्टैंड जैसे फीचर भी हैं.
वेरिएंट्स और कलर ऑप्शनएवनिस को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है स्टैंडर्ड एडिशन, राइड कनेक्ट एडिशन और स्पेशल एडिशन. स्टैंडर्ड और राइड कनेक्ट एडिशन में मेटैलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर/ग्लास स्पार्कल ब्लैक, ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक/पर्ल ग्लेशियर व्हाइट, ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक/पर्ल मीरा रेड जैसे ड्यूल-टोन कलर मिलते हैं. वहीं, स्पेशल एडिशन खासतौर पर ब्लैक और सिल्वर कॉम्बिनेशन में आता है, जो Naruto Shippuden थीम से इंस्पायर्ड है.
कंपनी का बयानइस स्कूटर को लॉन्च करते हुए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के Vice-President, Sales & Marketing के दीपक मुटरेजा ने कहा, “एवेनिस एक ऐसा स्कूटर है जिसे युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है जो अपनी पसंद की हर चीज में स्टाइल और परफॉर्मेंस चाहते हैं. इससे स्कूटर का एक्सपीरियंस और भी शानदार और भरोसेमंद हो जाता है.
You may also like
यूपी रेरा ने परियोजना पंजीकरण अवधि बढ़ाने की प्रक्रिया के लिए नया यूजर मैनुअल किया जारी
एनडीए में 'नाराजगी' पर बोले नीरज कुमार, 'यह प्यार भरा झगड़ा, चिराग-मांझी का मुद्दा जल्द सुलझेगा'
भाजपा की तारीफ करना मायावती की मजबूरी, उनका रुख दलित हितों के खिलाफ : अवधेश प्रसाद
'उतरन' फेम अभिनेता नंदीश संधू ने कविता बनर्जी के साथ की सगाई
दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने 1816 करोड़ रुपए की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, यमुना सफाई को दी नई गति