Next Story
Newszop

सिरसा में आपातकालीन बैठक में लिया निर्णय, आपदा की स्थिति में घायलों का नि:शुल्क उपचार करेगी आईएमए: डा. वेद बैनीवाल

Send Push


Himachali Khabar

भारतीय सेना ने जिस जांबाजी के साथ आपे्रशन सिंदूर अभियान से आतंकवाद को जवाब दिया है, वो काबिलेतारीफ है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । जब-जब देश पर विपदा आई है, चाहे वो प्राकृतिक हो, महामारी हो या युद्ध की स्थिति हो, आईएमए ने बिना किसी झिझक के अपने आप को प्रथम पंक्ति में खड़ा कर आमजन की सेवा की है। वर्तमान हालातों को देखते हुए आईएमए सिरसा की ओर से फैसला लिया गया है कि यदि आपदा की स्थिति उत्पन्न होती है तो आईएमए घायलों का नि:शुल्क उपचार करेगी। 

इसके लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक कमेटी गठित कर प्लान तैयार कर लिया गया है। आईएमए के स्टेट पैटर्न डा. वेद बैनीवाल ने वीरवार को मीडिया से रू-ब-रू होते हुए दी। इस मौके पर उनके साथ सचिव डा. तनुज मेहता, डा. एसपी शर्मा, डा. जीके अग्रवाल, डा. वीरेश भूषण, डा. आरएम अरोड़ा, डा. आशीष खुराना, डा. आशीष अरोड़ा, डा. अभिषेक खुराना, डा. अमित वासिल भी मौजूद थे। 

इस मौके पर डा. वेद बैनीवाल ने कहा कि जब-जब आपातकालीन स्थितियां पैदा हुुई है, सरकार का, प्रशासन का व जनता का पूरा सहयोग रहा है। सिरसा का ये इतिहास रहा है कि हर परिस्थिति में आईएमए ने स्वयं आगे आकर जनसेवा की है। कोरोना काल के समय जब रक्त का अभाव था, उस समय भी आईएमए ने स्वयं परिजनों से शिविर लगवाकर रक्तदान कर लोगों की जानें बचाई थी। इस मौके पर जिला प्रधान डा. गौरव मेहता ने बताया कि मौजूदा हालातों को देखते हुए आईएमए भवन में संगठन से जुड़े चिकित्सकों की आपातकालीन मीटिंग हुई थी, जिसमें इस पूरे अभियान को लेकर विचार करने के बाद मूर्त रूप दिया गया। इसके लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम करने के लिए आईएमए के डॉक्टरों की चार सदस्यीय समन्वयक कमेटी, जिसमें डा. जीके अग्रवाल, डा. एसपी शर्मा, डा. आशीष खुराना व डा. वीरेश भूषण शामिल हंै, इस अभियान का नेतृत्व करेगी और सरकार की ओर से जो भी आदेश होंगे, उनकी पालना तुरंत प्रभाव से की जाएगी। प्रथम दृष्टया संजीवनी अस्पताल को घायलों के उपचार के लिए बेस के रूप में चुना गया है, इसके अलावा अगर जरूरत पड़ी तो अन्य अस्पतालों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इस मौके पर डा. वीरेश भूषण ने आपदा के समय-समय कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए, के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा आईएमए की ओर से एक मॉकड्रिल भी आयोजित की जाएगी, जिसमें प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। आईएमए सिरसा ने आमजन से भी आह्वान किया कि वे आपदा की स्थिति को देखते हुए पु ता सूचनाएं ही एक-दूसरे के साथ सांझा करें, अफवाहों व झूठी सूचनाओं पर ध्यान न दें और न ही उन्हें आगे फारवर्ड करें, ताकि जनता में भय का माहौल न पैदा हो।

Loving Newspoint? Download the app now