अक्सर ऐसा होता है कि जब कोई अपनी शादीशुदा या लव लाइफ से परेशान होना शुरु होता है तो उसकी नजरें इधर-उधर भटकने लगती हैं. वो बाहरी दुनिया में अपने लिए नये पार्टनर की तलाश शुरु कर देते हैं. ऐसा दुनिया के हर कोने में होता है जब हमें कुछ इसी तरह के अजीबो गरीब किस्से सुनाई देते हैं. अगर हम आपसे कहें कि आपके खालीपन को दूर करने के लिए आपको 10 रुपये में गर्लफ्रेंड मिल सकती है तो आपका क्या रिएक्शन होगा ? लेकिन ये सच है, चलिए बताते हैं इस बारे में पूरी बात…
ऐसे मिल सकती है 10 रुपये में गर्लफ्रेंडचीन के गुआंडोंग इलाके में स्थित द वाइटेलिटी सिटी इन ह्यूआन सिटी मॉल के एक स्टोर में बेहद खूबसूरत मॉडल्स पोडियम में खड़ी रहती हैं. जिन्हे भी खालीपन लगता है तो उनमें से किसी एक को चुनते हैं 10 रुपये का भुगतान करते हैं और ले जाते हैं उन्हें अपना खालीपन दूर करने के लिए. यहां पुरुष आकर अपनी मनपसंद मॉडल चुनते हैं और 20 मिनट के लिए 10 रुपये में गर्लफ्रेंड ले जाते हैं. इतना ही नहीं अगर कोई 20 मिनट से ज्यादा उनके साथ समय बिताना चाहता है तो उसके लिए वे दोबारा पेमेंट कर सकते हैं.
इसमें भी हैं नियम और शर्तेंपुरुष उनमें से किसी भी महिला को गर्लफ्रेंड बनाकर ले जा सकते हैं लेकिन उससे पहले उन्हें उनकी शर्तें भी माननी होती हैं. दरअसल, आप उन्हें 10 रुपये में गर्लफ्रेंड तो बना सकते हैं लेकिन सिर्फ उसी मॉल या शॉपिंग कॉम्पलैक्स तक ही घूमाने की इजाजत होती है. इतना ही नहीं आप उन मॉडल्स को घूमा सकते हैं, शॉपिंग करा सकते हैं और बातें कर सकते हैं लेकिन उन्हें उनकी मर्जी के बिना छू नहीं सकते और ना ही किसी और जगह ले जाने का प्रस्ताव ही दे सकते हैं. तो अगर आपको भी चाहिए 10 रुपये ऐसी गर्लफ्रेंड तो चीन जाइए और एंजॉय करिए.
You may also like
उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, 44 अधिकारियों का हुआ तबादला
बिहार चुनाव : कुचायकोट सीट पर जदयू का दबदबा, रोजगार और विकास प्रमुख मुद्दे
कांग्रेस ने आरटीआई को मजबूत करने की मांग की, भाजपा पर कमजोर करने का आरोप
'स्वदेशी भारत' का सपना साकार हो रहा है : तरुण चुघ
IND vs WI 2nd Test, Day 3: भारत द्वारा फॉलोऑन दिए जाने के बाद वेस्टइंडीज 97 रन से पीछे