बिजनौर के नगीना कस्बे से एक बेहद हैरान परेशान कर देने वाली खबर है. यहां नगर के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घिनौनी हरकत करते हुए कैद हुई है. सीसीटीवी में कैप्चर वीडियो में पहले घर का काम करने आयी महिला गिलास उठाकर उसमें पेशाब करती है. फिर वही पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती नजर आ रही है.
सीसीटीवी में कैद हाउस मेड की इस हरकत से पूरा घर सदमे की स्थिति में है. घर के मालिक ने बदनामी के डर से अपना नाम नहीं बताने की गुजारिश करते हुए नगीना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने कारवाई करते हुए ये घिनौना कृत्य करके भरोसा तोड़ने वाली उक्त महिला को शांति भंग करने की धारा 151 में चालान कर एसडीएम नगीना के यहां पेश किया.
व्यापारी और उसका परिवार आहतउक्त व्यापारी और उसका परिवार पिछले दस साल से घर का काम करने वाली हाउस मेड की इस घिनौनी हरकत से काफी आहत है. व्यापारी की पत्नी का कहना है कि हम पुलिस कम्पलेंट करते हुए भी डर रहे हैं कि कहीं मेड उल्टे मेरे पति को छेड़छाड़ या रेप के झूठे केस में फंसा न दे. दस साल से वो घर का सब काम कर रही थी, लेकिन उसने हमारे भरोसे का ही कत्ल कर दिया.
नगीना के पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार तोमर ने बताया चूकिं मामला बहुत गंभीर है और व्यापारी ने भी जग हंसायी और बदनामी की आशंका जताते हुए अपना नाम पता गोपनीय रखते हुए कार्रवाई की गुजारिश की है, इसलिए उक्त महिला का चालान किया गया है. महिला ने भी पुलिस के सामने अपनी गलती भी स्वीकार करते हुए बताया कि वह पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुकी है.
5-6 महीने से मेड के व्यवहार में परिवर्तनवहीं घर मालिक ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त के साथ बताया कि मेड दस साल से काम कर रही थी, पिछले पांच छह महीने से उसके व्यवहार में परिवर्तन दिखाई दिया तो किचन में सीसीटीवी लगवा दिया. इसके बाद दो दिन में ही उसकी हरकत देखने को मिल गयी. मेरी पत्नी पूजा करके आयी और बच्चों के साथ कैमरा चलाकर रिकार्डिंग देखी तो सब दंग रह गये. किस पर विश्वास करें और किस पर न करें, अब तो यह सोचकर भी घबराहट होती है.
You may also like
Bihar Election 2025: मुस्लिम समुदाय की एक सलाह पर पशोपेश में पड़े राहुल गांधी
झारखंड की जेलों में उम्रकैद काट रहे 51 कैदी होंगे रिहा, सीएम ने दी मंजूरी
पाकिस्तानी विदेश मंत्री की 30 साल बाद ढाका यात्रा, भारत-बांग्लादेश रिश्ते बिगाड़ने की कोशिश
नोएडा पुलिस ने साइबर अपराध रोकथाम पर कार्यशाला आयोजित की, विशेषज्ञों ने दिए सुझाव
भाजपा देश के लोगों के साथ, जबकि कांग्रेस और आरजेडी घुसपैठियों के साथ खड़ी है : प्रदीप भंडारी