5G का जमाना है और हर कोई सुपर फास्ट इंटरनेट के लिए 5G Smartphone खरीद रहा है लेकिन क्या आपको पता है कि 5जी नेटवर्क की वजह से फोन की बैटरी पर क्या असर पड़ता है? अब आपके ज़ेहन में ये सवाल आ रहा होगा कि 4जी से 5जी पर स्विच होने पर बैटरी पर कैसा असर? हम आज आपको बताएंगे कि 5जी नेटवर्क किस तरह से बैटरी का ‘दुश्मन’है और किस तरह से बैटरी पर असर डालता है.
टेलीकॉम टॉक के मुताबिक, 5G नेटवर्क सामान्य तौर पर 4G नेटवर्क से ज्यादा पावर (बैटरी) का इस्तेमाल करता है जिससे बैटरी तेजी से डिस्चार्ज होने लगती है. इसके पीछे बहुत से कारण हैं जैसे कि सबसे पहले 2020-2021 के दौरान लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल किए गए कई 5G चिपसेट (प्रोसेसर) पूरी तरह से ऑप्टिमाइज्ड नहीं थे. केवल यही नहीं, 2022-2023 में स्मार्टफोन में आ रहे 5जी चिपसेट में ओवरहीटिंग का इशू है जिससे बैटरी तेजी से खत्म हो जाती है.
Network Switching भी है एक बड़ी वजहजिस एरिया में 5जी नेटवर्क कमजोर है, उस एरिया में फोन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. अब आप पूछेंगे कि वो कैसे? ऐसा इसलिए क्योंकि फोन बार-बार 5जी से 4जी पर स्विच होता रहता है और इसी नेटवर्क स्विचिंग के कारण बैटरी तेजी से ड्रेन (खत्म) होती है.
Mobile Software का भी है रोलफोन का सॉफ्टवेयर भी आपके फोन की बैटरी लाइफ में अहम भूमिका निभाता है.सॉफ्टवेयर अगर सही से ऑप्टिमाइज्ड है तो 5जी नेटवर्क पर बैटरी की खपत को कम करने में मदद करता है. एपल ने भी खुद का 5जी मॉडम लॉन्च किया है जिसे बैटरी की खपत को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है जिससे ग्राहकों को बेहतर बैटरी लाइफ का फायदा मिले. कुल मिलाकर अगर सॉफ्टवेयर सही ढंग से ऑप्टिमाइज नहीं होगा तो फोन में बैटरी की खपत बढ़ेगी.
Display का है ये रोल720p या 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन की तुलना 5G Smartphone में अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन याी UHD रिजॉल्यूशन वाली वीडियो को स्ट्रीम करने पर भी फोन की बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है. हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले बैटरी की ज्यादा खपत करता है.
You may also like
CDAC Vacancy 2025: सीडैक में बिना परीक्षा मिल रही 22 लाख तक के पैकेज वाली नौकरी, ऐसे करना है अप्लाई
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंची
बीपीएफ ने एनडीए में शामिल होने के लिए यूपीपीएल के निष्कासन की रखी शर्त
गलती से भी किन्नरों को ना दान` करें ये चीज़ें वरना सारी जिंदगी पड़ेगा पछताना
कौन हैं वोडाफोन आइडिया के नए CFO तेजस मेहता? नाम सुनते ही धड़ाधड़ चढ़ गए शेयर