तमिलनाडु के केलमंगलम इलाके से एक मां ने अपने ही 5 महीने के बेटे की हत्या कर दी. वजह ऐसी थी कि सुनकर कोई भी सन्न रह जाए. महिला को डर था कि उसका बच्चा उसके प्रेम संबंध में रुकावट बन रहा है.
चार साल से चल रहा था महिला का प्रेम संबंध
26 साल की भारती की शादी सुरेश नाम के व्यक्ति से हुई थी. दोनों की दो बेटियां और एक बेटा था. लेकिन शादी के बाद भारती का अपने ही इलाके की 22 साल की युवती सुमित्रा से लगभग चार साल से रिश्ता चल रहा था. बताया जाता है कि पति के काम पर जाने के बाद भारती अक्सर सुमित्रा के घर जाया करती थी. दोनों के बीच इतना गहरा लगाव था कि उन्होंने एक-दूसरे के नाम के टैटू तक बनवा लिए थे.
बेटे के जन्म के बाद रिश्ते में आने लगी दरार
जब भारती ने बेटे को जन्म दिया तो दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे. सुमित्रा को लगने लगा कि बच्चा उनके रिश्ते के बीच दीवार बन रहा है. इसी बात को लेकर कई बार दोनों में विवाद हुआ.
बताया जा रहा है कि एक दिन गुस्से और सुमित्रा के बहकावे में आकर भारती ने अपने ही 5 महीने के बेटे का गला घोंट दिया. इसके बाद भारती ने परिवार को झूठ बताया कि दूध पिलाते समय बच्चे का सिर गलती से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिवार ने उस पर भरोसा किया और बिना शक किए बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया.
फोन में मिले राज, खुल गया सच
कुछ दिनों बाद पति सुरेश को भारती के मोबाइल में कुछ निजी वीडियो और तस्वीरें मिलीं, जिनमें वह सुमित्रा के साथ दिख रही थी. इसके बाद सुरेश को शक हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने मोबाइल से मिले सबूतों के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू की और दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.
दोबारा हुआ पोस्टमार्टम
फिलहाल केलमंगलम पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. तहसीलदार गंगई की मौजूदगी में बच्चे का दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया है ताकि असली मौत की वजह का पता लगाया जा सके. यह घटना न सिर्फ इलाके में बल्कि पूरे राज्य में चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.
You may also like

'हर कोई दुश्मन लगता है', तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई देने के साथ तेज प्रताप ने की अपने दुश्मनों की विस्तार से चर्चा, जानें

Aloe Vera Hair Mask : एलोवेरा और नारियल तेल से बनाएं हेयर मास्क, मिलेंगे सलून जैसे रिज़ल्ट

Main Gate Vastu Shastra : वास्तु शास्त्र के अनुसार किस दिशा में दरवाजा बनाना है सबसे शुभ, जानिए पूरा रहस्य

अमरोहा में सुहागरात से पहले दूल्हे की मौत, बेसुध हुई दुल्हन, डॉक्टर ने बताई ये वजह

देश का सबसे महंगा टोल प्लाजा तैयार! टोल दरें जानकर लगेगा जोर का झटका




