बिहार के गयाजी से अजीबोगरीब और रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर ने सभी को चौंका कर रख दिया है. यहां एक महिला ने अपने ही पति की जीभ काटकर उसे निगल लिया. पति खून से लथपथ तड़पने लगा तो उसने सारा खून भी पी लिया. फिर भाग गई. पति को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसके बाद पति ने जो कुछ भी पुलिस को बताया वाकई हैरान करने वाला था, जिसे सुन वो भी सन्न रह गए.
पीड़ित शख्स का नाम मुकेश दास है, जो 36 साल के हैं. जीभ कट जाने के बाद अब वो कुछ भी बोल नहीं पा रहे. मामला खिजरसराय इलाके का है. मुकेश की पत्नी आशा वर्कर है. मुकेश की मानें तो उसकी पत्नी ने चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाकर ये कांड किया. मुकेश ने बताया- सोमवार की शाम मैं घर आया. आकर मैंने जलजीरा पिया. तभी पत्नी सुनीता मेरे पास आई और कहने लगी कि तुमने जहर पी लिया है. मैंने उसे समझाया कि ऐसा नहीं है.
मुकेश की मानें तो सुनीता जिद करने लगी कि तुम अपनी जीभ दिखाओ. पहले मैंने अपनी जीभ नहीं दिखाई. जिसके बाद सुनीता मुकेश से बड़े प्यार से जीभ बाहर करने के लिए कहने लगी. इस पर मैंने भी उसकी बात मान ली. पहले थोड़ी जीभ मुंह से बाहर निकाली. सुनीता ने कहा- थोड़ा और बाहर करो. जैसे ही मैंने जीभ थोड़ी और बाहर निकाली, सुनीता ने झट से जीभ काटकर उसे निगल लिया. जीभ से काफी ज्यादा खून निकल रहा था, जिसे सुनीता ने चाट लिया.
पहले सुनाई झूठी कहानी
पीड़ित मुकेश पहले सच्चाई नहीं बताना चाहते थे. शुरुआत में मुकेश ने कहा कि मैं घर में पंखा ठीक कर रहा था. टेबल पर चढ़ा था. मैं टेबल से मुंह के बल गिर गया, इस कारण मेरी जीभ कट गई. मगर मुकेश से जब सच्चाई बोलने के लिए कहा गया तो उसने फिर बड़ी देर बाद पूरी कहानी बताई.
मुकेश ने कहा कि पत्नी सुनीता अजीब हरकतें करती है. मुकेश का कहना है कि एक बार तो सुनीता बेटी को लेकर पहली मंजिल से कूद गई थी, पर मैं देखकर हैरान रह गया कि दोनों को कुछ भी नहीं हुआ. मुझे लगता है कि उसमें कोई तो शक्ति जरूर है. एक बार सुनीता ने बेटी को गोद में उठाया था. दरवाजा बंद था, ताला लगा हुआ था. सुनीता बिना ताला खोले ही बाहर निकल गई. मैंने पत्नी की हरकतों का कभी भी किसी से जिक्र नहीं किया. क्योंकि मुझे लगा लोग मुझे ही बेवकूफ कहकर मेरा मजाक उड़ाएंगे.
मुकेश-सुनीता के तीन बच्चे हैं
मुकेश के 2 बेटे हैं और एक बेटी. तीनों की उम्र 12 साल के अंदर है. तीनों अभी दादा-दादी के पास रह रहे हैं. वहीं, पत्नी सुनीता का कुछ पता नहीं. घटना के बाद से वो घर से फरार है. पुलिस अभी आरोपी पत्नी की तलाश में है. उनका कहना है कि जल्द ही महिला को ढूंढकर गिरफ्तार किया जाए.
You may also like
Rajasthan: कफ सिरप पर डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा, टेस्ट के लिए ली दवा, 3 घंटे रहे बेहोश
Honeymoon Destination- भारत के सबसे लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन, जानिए इनके बारे में
राजस्थान में शहरी विकास को नई दिशा, भजनलाल सरकार के प्रयास से 18 लाख लोग होंगे लाभान्वित
India vs AUS Series- BCCI ने टेस्ट के बाद वनडे से भी रोहित शर्मी से छिनी कप्तानी, जानिए कैसा रहा कप्तान के रूप में हिटमैन का सफर
जयपुर के SMS अस्पताल में रोबोटिक तकनीक से किडनी ट्रांसप्लांट, मां ने बेटे को दिया जीवनदान