लव लेटर तो आप ने कई देखें, पढ़ें या लिखे होंगे। लेकिन क्या कभी कोई ब्रेकअप लेटर (Breakup Letter) देखा है? आज हम आपको एक ऐसा ब्रेकअप लेटर दिखाने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी। इस पढ़ने के बाद आप भी अपनी प्रेमी या प्रेमिका को ब्रेकअप लेटर देकर ही छोड़ना पसंद करोगे।
पहले नहीं देखा होगा ऐसा ब्रेकअप लेटरदरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा ब्रेकअप लेटर वायरल हो रहा है। इस लेटर में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप करते हुए बड़ी ही मजदार बातें लिखी हैं। उसने प्रेमिका से ये तक बोल दिया कि वह उसकी गलतियों को बड़ा भाई समझकर माफ कर दे। इस लेटर को जिसने भी बड़ा वह लोटपोट हो गया।
प्रेमी ने ब्रेकअप लेटर में लिखा ‘प्रिय सुप्रिया। विषय: ब्रेकअप लेने हेतु। मेरी प्यारी पूर्व प्रेमिका, इस 21वीं सदी में मेरे जैसे लड़के की तुम जैसी चालाक लड़की के साथ रिलेशनशिप में रहने की हिम्मत नहीं है। इसलिए मैं तुम्हारे साथ ये रिश्ता खत्म करना चाहता हूं। अभी तक मुझ से यदि कोई गलतियाँ हुई हो तो अपना बड़ा भाई समझकर माफ कर देना। तुम्हारा पूर्व प्रेमी और वर्तमान भाई सुजान।‘
लोगों ने दिए जबरदस्त रिएक्शनइस लेटर को पढ़ने के बाद लोगों ने भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी। एक ने लिखा ‘वाह क्या शानदार लेटर है।’ फिर दूसरे ने कहा ‘अपनी प्रेमिका के साथ ऐसे कौन ब्रेकअप करता है भाई?’ फिर एक कमेंट आता है ‘इसने तो ब्रेकअप के बाद खुद को सैया से भैया ही बना लिया। गजब के लोग होते हैं इस दुनिया में।’ बस ऐसे ही और भी कई मजेदार कमेंट आने लगे।
You may also like
फिल्म 'Our Fault' की रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, जानें कहानी का अंत
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
Laddu Gopal Chathi Bhajan : कान्हा छठी भजन, नंद बाबा बधाई, छठी आज मनाए लल्ला की