आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में आज नवी मुंबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया, जहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिस हीली की ये गलती ही भारत के जीत की वजह बनी.
इस टूर्नामेंट के लीग मैच में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया था, तो उस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से अधिक रन बनाया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसे हासिल कर लिया था. हालांकि इस बार ऑस्ट्रेलिया ने ओवर कांफिडेंस में गलत फैसला ले लिया और भारत ने आसानी से ये मैच जीता लिया. जेमिमा की
भारत के सामने तेज शुरुआत के बाद बिखरी ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिस हीली और लीचफिल्ड ने शुरुआत किया, लेकिन कप्तान एलिस हीली आज वो शुरुआत नही दे सकीं, जिसके लिए वो जानी जाती हैं. एलिस हीली सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद लीचफिल्ड ने एलिस पेरी के साथ मिलकर 155 रनों की साझेदारी की और मैच को भारत से दूर खिंच लिया.
हालांकि इसी बीच अमनजोत कौर ने भारत को सफलता दिलाया और शतकीय पारी खेलने वाली लीचफिल्ड को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया, लीचफिल्ड ने 119 रन बनाए, वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई, एलिस पेरी ने 77 रन बनाए, लेकिन उसके बाद सिर्फ एश्ले गार्डनर ही 63 रन बना सकी, बाकी की टीम पूरी तरह से लड़खड़ाई और 1 गेंद पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम 338 रनों पर आलआउट हो गई.
भारत के लिए दीप्ती शर्मा और श्री चरनी ने 2-2 विकेट झटके, वहीं राधा यादव, अमनजोत कौर और क्रांती गौड़ ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
भारत ने 9 गेंद पहले ही जीता मैच, फुट फुट कर रोई भारतीय टीमभारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के विशाल लक्ष्य का ना सिर्फ पीछा किया बल्कि इसे 9 गेंद पहले ही हासिल कर जीत लिया. इस जीत में जेमिमा रोड्रीगेज के नाबाद 127 रन और हरमनप्रीत कौर की 89 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 9 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. यह जीत एतिहासिक थी 7 बार की चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया की टीम सामने थी जो इस टूर्नामेंट में एक मैच नहीं हारी लेकिन भारतीय टीम ने जमकर प्रदर्शन किया सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल किया.
जीत के बाद कुछ ऐसा था खिलाड़ियों का हाल, गले लगकर खूब रोयी भारतीय टीमजीत के जश्न में डूबी भारतीय टीम का नजारा कुछ अलग था हर एक खिलाड़ी आँखों ने ख़ुशी के आंसू थे. जेमिमा और अमनजोत कौर ने जीत के बाद एक दूसरे को रोते हुए गले लगाया. डगआउट में कप्तान हरमनप्रीत और समीरित मंधाना समेत पूरी टीम गले लगाकर रो रही थी. हर कोई यह दृश्य देखकर भावुक हो उठा था.
वीडियो में देखें जीत के बाद दृश्य🚨 THE HISTORIC MOMENT. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 30, 2025
- India knocked out Australia and ended their 15 match winning streak. 🇮🇳
pic.twitter.com/20wmHnhEq3
You may also like
 - BPSC 71st Final Answer Key 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स की फाइनल आंसर-की जारी, देखें डायरेक्ट डाउनलोड लिंक
 - कानून तो तय है... अमिताभ बच्चन के सामने माफी मांग रहे थे नासिक जेल के कैदी, Big B बोले- वो प्रायश्चित कर रहे
 - सरदार पटेल जयंती: कांग्रेस का BJP-RSS पर निशाना, 'आजादी-संविधान में जिनकी भूमिका नहीं, वो महापुरुषों का नाम भुना रहे'
 - AUS vs IND 2025 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं
 - आतिशबाजी, फूल-माला... बीजेपी नेता के घर पहुंचा पहलगाम का 'हीरो' तो हुआ ग्रैंड वेलकम, बचाई थी परिवार की जान





