अंग्रेजों ने भारत पर 200 साल राज किया, अब हमारी बारी है. ये बात हम नहीं बल्कि इंटरनेट पर बैठे कुछ लोग कह रहे हैं. दरअसल लंदन स्थित एक प्रॉपर्टी डेवलपर ने हाल में एक रिपोर्ट जारी की है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लंदन में प्रॉपर्टी के सबसे बड़े मालिक अब भारतीय हैं. इस रिपोर्ट के बाद से ही इंटरनेट पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब आ गया.
Barratt London ने पिछले महीने एक रिपोर्ट जारी की जिसके मुताबिक लंदन में भारतीय संपत्ति खरीदारों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है. इसमें भारतीय मूल के निवासी जो पीढ़ियों से ब्रिटेन में रह रहे हैं, एनआईआई, विदेशी निवेशक और एजुकेशन के लिए स्थानांतरित होने वाले लोग शामिल हैं. इस खबर को ब्रिक्स न्यूज के आधिकारिक एक्स हैंडल से साझा किया गया था. पिछले कुछ सालों में कई रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के लोग धीरे-धीरे शहर में अपनी संपत्तियां में बढ़ा रहे हैं.
ब्रिक्स न्यूज का आधिकारिक एक्स (X) हैंडल
पाकिस्तानी भी लिस्ट में
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीयों के बाद संपत्ति के मालिकों का सबसे बड़ा समूह अंग्रेज और फिर पाकिस्तानी लोग हैं. इससे इतर भारतीय लोग अपार्टमेंट और घर खरीदने में 3 करोड़ से 4.7 करोड़ रुपये के बीच का निवेश कर रहे हैं. इस रिपोर्ट के वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया साझा की. लोगों ने तरह-तरह के कमेंट कर पोस्ट को शेयर भी किया.
कमेंट्स की बौछार
इस रिपोर्ट के पब्लिक होने के बाद से ही लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, “यह कर्मा है, ब्रिटिशों ने 200 वर्षों तक भारत पर अवैध रूप से राज किया, अब भारतीय कानूनी रूप से ब्रिटेन के मालिक हैं और वह भी पूरी तरह से कॉम्पिटिटिव माहौल है.”
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “जो बोओगे वही काटोगे.” दूसरे यूजर ने लिखा, “एक समय उनके पास आधी दुनिया थी और अब उनके पास लंदन के आधे से भी कम हिस्से का स्वामित्व है.
You may also like
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज ट्रांसफर करेंगे किसान कल्याण योजना की किस्त
पाकिस्तान को क्यों लगता है कि भारत 24 से 36 घंटों में कर सकता है फ़ौजी कार्रवाई?
Pakistan Violates Ceasefire Again Along LoC; Tensions Rise Post-Pahalgam Terror Attack
नारियल के छिलक हैं बड़े काम की चीज, छिलकोंं को न करें कचरे में फेंकने की गलती, इन चार तरीकों से ऐसे करें इस्तेमाल 〥
धन, समृद्धि के साथ घर में आएगी सुख-शांति,अपने घर में पौधा लगाते समय रखें इन बातों का खास ध्यान