कई बार हम अपने ज़रूरत का सामान ऑनलाइन ही खरीद लेते हैं. इस प्रक्रिया में हमें कभी तो कुछ बहुत अच्छा मिल जाता है लेकिन कई बार कुछ बहुत ही खराब भी हाथ लग जाता है. ऐसा ही किया एक महिला ने, जिसने फेसबुक मार्केटप्लेस के एक ग्रुप से अपने लिए आलमारी खरीदी. महिला को बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि इस आलमारी के अंदर उसे कुछ ऐसा मिल जाएगा, जो उसके बहुत काम का होगा.
सोचिए आप कोई सेकंड हैंड चीज़ खरीदकर लाएं और आपको इसमें कुछ ऐसा मिल जाए, जिसकी कीमत अच्छी-खासी हो, तो आपको कैसा महसूस होगा? एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ, जब उसने एक सेकंड हैंड अलमारी ऑनलाइन खरीदी. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक महिला को इस अलमारी के अंदर वो कीमती खज़ाना मिला, जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं था.
ऑनलाइन खरीदा था सेकंड हैंड कैबिनेट अमांडा डेविट नाम की महिला ने अपनी स्टोरी सोशल मीडिया पर शेयर की है. अमेरिका के टेक्सस की रहने वाली अमांडा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उसने फेसबुक पेज से एक पुराना फर्नीचर खरीदा. ये एक एंटीक कैबिनेट था. आमतौर पर इसकी कीमत लाखों में होती लेकिन उसने इसे भाव-ताव करके कम दाम में खरीद लिया. जब वो अपने इस कैबिनेट को खोलकर देखने लगीं, तो उन्हें दरवाज़ा खुलते ही जो दिखा, वो अप्रत्याशित था. वो इसकी दराज़ें खोलकर देखने लगी, इसी बीच उसकी नज़र 13 नारंगी और नीले चमकदार बॉक्स पर पड़ी. ये सारे बॉक्स लग्ज़री ब्रांड Hermes के थे जबकि नीला बॉक्स Tiffany’s का था.
क्या एयर होस्टेस को लेना पड़ता है वीज़ा? उसने जब सभी बॉक्स निकालकर देखे, तो पता चला कि इनमें 12 प्लेट्स थे और वे सभी बेहतरीन कंडीशन में थे. सभी पर गोल्डेन पैटर्न प्रिंट थे और ये छोटे-बड़े प्लेट्स का पूरा सेट था. महिला इस कलेक्शन को देखकर बेहद खुश हो गई क्योंकि ये काफी महंगे हैं. उसने कैबिनेट बेचने वाले को भी इसके बारे में नहीं बताया क्योंकि उसे डर था कि अगर ये गलती से रखा होगा तो वे इसे वापस मांगेंगे. उसकी इस स्टोरी के बाद और लोगों ने भी बताया कि उन्हें भी दूसरों से खरीदी चीज़ में कुछ सरप्राइज़िंग मिल चुका है.
You may also like
नोएडा : मॉक ड्रिल में हवाई हमले से निपटने के सिखाए गए गुर, कमांडो ने संभाला मोर्चा
दिल्ली में आज रात ब्लैकआउट, इस समय गुल रहेगी बिजली, मॉक ड्रिल के तहत लिया गया बड़ा फैसला
पहली बार अंतरिक्ष से मोबाइल कॉल होगा मुमकिन, ISRO अमेरिकी सैटेलाइट लॉन्च कर रचेगा इतिहास ˠ
बिहार चुनाव से पहले 'आंकड़ों के बाजीगर' बने निशांत, पिता नीतीश के लिए जनता के सामने रख दी सारी बात
पाकिस्तान के बदले सुर, रक्षा मंत्री बोले- नहीं करेंगे पलटवार!