उत्तर प्रदेश के जलौन जिले में एक युवक खेत में पानी भर रहा था. उसी दौरान उसे प्यास लगी. पानी पीने के लिए युवक ने जैसे ही मुंह खोला मधुमक्खियों के झुंड ने उसके जीभ और तालू पर काट लिया. अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश के जालौन में युवक पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया. युवक का मुंह सूज गया. युवक के परिवार वाले उसे तत्काल समुदायिक स्वास्थय केंद्र (सीएचसी) से ले गए, जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल ले जाते समय युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया.
ये दुखद घटना जालौन जिले के कदौरा थाना क्षेत्र के पथरेहटा गांव की बताई जा रही है. मृतक युवक की पहचान लक्ष्मण सिंह (32 वर्षीय) के रुप में की गई है. युवक पर खेत में मधुमक्खियों के झुंड ने हमला किया. युवक अपने खेत में पानी भर रहा था, तभी उसे प्यास महसूस हुई. फिर उसने पानी पीने के लिए जैसे ही मुंह खोला मधुमक्खियों के झुंड ने उसके जीभ और तालू पर काट लिया.
परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूटामधुमक्खियों के काटने से युवक का मुंह सूज गया. उसकी हालत बिगड़ गई. परिवार वाले उसे इलाज के लिए सीएचसी लेकर भागे, जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत हो गई. मृतक के परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सभी का रो-रोकर बुरा है. मृतक युवक के परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं.
खेती कर पालता था परिवार का पेटमृतक युवक एक दो एकड़ में खेती करके अपने परिवार का पेट पालता था. सीएचसी के एक अधिकारी ने बताया कि युवक को गंभीर हालत में सीएचसी लाया गया था. उसकी जीभ में मधुमक्खियों के डंक फंसे थे. उसकी हालत गंभीर थी. उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. वहीं एसओ बताया कि जहरीले कीडों के काटने से युवक की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
You may also like
आज का मौसम 22 सितंबर 2025: दिल्ली-NCR में आज चढ़ेगा पारा, यूपी में भी गर्मी और उमस की मार, बिहार में छाएंगे बादल... वेदर अपडेट
'13-0 से आगे हों तो कैसी राइवलरी?' भारत और पाकिस्तान के बीच क्या क्रिकेट में सिर्फ़ नाम की टक्कर बची है?
शहीद मेजर रौनक सिंह का पार्थिव शरीर वाराणसी पहुंचा, परिवार में कोहराम
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने आरजेडी और लालू परिवार पर साधा निशाना
मध्य प्रदेश में सोने का खजाना: सिंगरौली में 1 लाख टन से अधिक सोने की खोज