गोल्ड यानि सोना हर किसी को पसंद होता है। महिला हो या पुरुष हर कोई इसे पहनना पसंद करता है। वहीं कुछ लोग गोल्ड को अपनी निजी संपत्ति के रूप में खरीदकर भी रखते हैं। सोने की चेन की बात करें तो ये आपके गले की शोभा बढ़ाने का काम करती है। बहुत से लोग इसे गले में शौक से पहनते हैं। कई बार ये चोरी भी हो जाती है। आमतौर पर चोर कोई महिला या पुरुष होता है।
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी चेन चोर से मिलाने जा रहे हैं जो आकार में इंसानों से कही ज्यादा छोटी है, लेकिन फिर भी सोने की चेन चुराने में कामयाब रही। हम यहां बात कर रहे हैं नहीं लेकिन मेहनती चींटियों की। चींटियां अक्सर खाने पीने की चीजों की और ही आकर्षित होती है। लेकिन आज हम आपको ऐसी चींटियों से मिलाने जा रहे हैं जो सोने की चेन की ओर आकर्षित होती है।
सोने की चेन चुराती नजर आई चींटियांदरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों लुटेरी चींटियों का एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चींटियों का एक झुंड सोने की चेन को घसीटते हुए ले जाता दिखाई दे रहा है। नजारा किसी पहाड़ी इलाके का प्रतीत होता है। चींटियां चट्टान पर सोने की चेन को धीरे-धीरे अपने साथ ले जाती दिखाई देती है। हालांकि वीडियो में ये पता नहीं चल पाता कि चींटियां इस सोने की चेन को कहाँ ले गई और उन्होंने इसका क्या किया।
इस अजीब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो साझा करते हुए लिखा – नन्हीं सपने की स्मगलर। अब सवाल ये उठता है कि आईपीसी की किस धारा के तहत इन पर मुकदमा चलाया जाए?
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शनचींटियों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। इसे देख लोग दिलचस्प कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘ये चींटियाँ तो बड़ी शातिर निकली।’ फिर दूसरे ने कहा ‘लगता है कोई इन चींटियों को चेन चुराने की ट्रेनिंग दे रहा है।’ फिर एक शख्स लिखता है ‘जरूर ये चेन को सुनार के पास ले जा रही होगी। इसे बेचकर अपने लिए शक्कर की बोरी खरीदेगी।’
You may also like
Women's World Cup: स्मृति मंधाना ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड, ये बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज करवाई
Vodafone Idea का ₹1,048 प्लान — भारत का BEST 84-दिन का डेटा ऑफर
Congress In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में अभी नहीं हो सका सीटों का बंटवारा, सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उठा सकती है ये बड़ा कदम
इन 7-सीटर गाड़ियों की मार्केट में रही धाक, देखें टॉप 10 कारों की लिस्ट, SUV से लेकर MPV तक
ऑटो सेक्टर में फिर छाई टाटा और मारुति! सितंबर में बिक्री के आंकड़े चढ़े ऊपर, रिटेल मार्केट शेयर में हुई बढ़ोतरी