सूरत। गुजरात के सूरत से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां 23 साल की एक ट्यूशन टीचर अपने 13 साल के स्टूडेंट को भगाकर ले गई। पुलिस ने अब दोनों को 4 दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया है तो ऐसा सच सामने आया कि सबके होश उड़ गए। पूछताछ के दौरान टीचर ने कहा कि उसके पेट में स्टूडेंट का बच्चा पल रहा है।
स्टूडेंट बोला मेरा ही बच्चाइधर बच्चे ने भी टीचर के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाने की बात मानी है। छात्र का मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसमें रिपोर्ट से पता चला है कि वह पिता बनने में सक्षम है। अब पुलिस अजन्मे बच्चे और छात्र का DNA टेस्ट कराएगी। पुलिस ने महिला टीचर के खिलाफ नाबालिग का अपहरण करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज किया था लेकिन अब उसमें पोक्सो की धारा 4, 8, 12 भी जोड़ दी गई है।
जानिए पूरा मामला25 अप्रैल को सूरत के पुणे इलाके में रहने वाले 13 साल के छात्र को उसके 23 साल के ट्यूशन टीचर ने अगवा कर लिया था। पुलिस ने दोनों की तलाश के लिए चार टीमें बनाई थीं। आखिरकार 30 अप्रैल को पुलिस ने दोनों को राजस्थान बॉर्डर के पास एक बस से पकड़ा। दोनों जयपुर से अहमदाबाद जा रहे थे। टीचर ने कहा कि वो 4 दिन तक स्टूडेंट के साथ कई शहरों में गई। इस दौरान दोनों ने कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए।
2 साल से चल रहा चक्करबताया जा रहा कि स्टूडेंट जब पांचवीं में था तो टीचर उसे घर पढ़ाने आती थी। इसके बाद वह टीचर के घर जाने लगा। इसी दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। दोनों ने कबूल किया कि 2 साल से रिश्ते में हैं। एक दूसरे से प्यार करते हैं। टीचर गर्भवती हो गई तो उसके पास भागने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था।
You may also like
Health: कर रहे हैं आम का सेवन तो इन 5 संकेतों से जानें कि आपके आम नेचुरली पके हैं या कैमिकल्स से पकाए गए हैं?
अगर आप भी इस पत्ते का करते हैं सेवन तो इस खबर को Ignore न करें 〥
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बोले- मणिपुर में नहीं रुकी हिंसा, प्रधानमंत्री राजधर्म निभाने में नाकाम
.नसों की ब्लॉकेज से बचनाहै तो खाएँ ऐसी डाइट 〥
राजस्व वादों का हो समयबद्ध निस्तारण : मुख्यमंत्री