तो चलिए जानते हैं.
बता दें कि बहुत से लोगों को गुटखा और तम्बाकू खाने की वजह से दांतों में कीड़े पड़ जाते हैं. इससे उनके चमकते-दमकते दांत भी सड़ने लग जाते हैं और बुढ़ापा होने से पहले ही झड़ने लग जाते हैं. इसलिए हम आपको एक ऐसी उपाय बताने जा रहे हैं जिसे आजमा कर आप चुटकियों में अपने दांत के कीड़े को जड़ से ख़त्म कर देंगे. तो चलिए जानते हैं.
दरअसल हम दांतों में लगे कीड़े को ख़त्म करने का जो तरीका बताने जा रहे हैं वो आयुर्वेद पर आधारित है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप बाजार से 2 रुपये का चूना और 2 रुपये की फिटकरी लेकर आ जाएं. अब आप एक चुटकी चूना में एक चुटकी फिटकरी मिलाकर इसमें पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें.
इस पेस्ट को टूथपेस्ट की सहायता से अपने दांतों में लगाएं और अच्छे तरीके से ब्रश करें. इस विधि का तीन से चार बार प्रयोग करने के बाद ही आपको अपने दांत में अंतर नजर आने लगेगा और आपके दांत के सारे कीड़े खत्म हो जाएंगे. साथ ही साथ आपके दांत मोती के जैसे चमकने भी लगेंगे.
You may also like
सरकार की ब्लैकआउट एडवाइजरी! 2 मिनट के वीडियो में जानिए जानिए क्या करना है ज़रूरी और किन बातों से रहें दूर
राजस्थान के इस जिले में 4 साल से लटका 140 करोड़ रुपए के मेगा हाईवे का निर्माण, कबतक कागजों में रहेगी फाइल ?
आखिर क्यों सिर्फ एक जीत के पीछे राणा कुंभा ने लुटाई थी 90 लाख सोने की अश्रफीया, वीडियो में सामने आया 600 साल पुराना राज
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर ऑपरेशन में 15 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि
'कोई आप पर पत्थर फेंके तो उस पर फूल फेंकों, लेकिन गमले के साथ', भारतीय क्रिकेट जगत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दी प्रतिक्रिया