आगरा के पिनाहट क्षेत्र में एक किसान ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। बताया गया है कि किसान ने अपनी पत्नी का गला काटकर बेरहमी से हत्या की। इसके बाद वह शव के पास बैठा रहा। जब परिवार के अन्य सदस्य घर पहुंचे, तब उन्हें इस भयानक घटना का पता चला।
यह घटना गांव झोरियां में हुई, जहां पति और पत्नी दोनों खेत से बाजरे की फसल काटकर लौटे थे। अचानक उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके दौरान पति ने सब्जी काटने वाले हसिये से पत्नी का गला काट दिया। इसके बाद वह वहीं शव के पास बैठ गया।
जब परिवार के अन्य सदस्य घर पहुंचे, तो उन्होंने महिला की खून से सनी लाश देखी और उनके होश उड़ गए। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव के निवासियों का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है।
You may also like
भारतीय स्वाभिमान को शिखर तक पहुंचाने का संकेत है भारत माता का चित्र वाला सिक्का: बिरेन्द्र
क्या चाबी लगी कार चोरी होने पर मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम? जानें नियम
नजर हटते ही उबलकर गैस पर गिर` जाता है दूध… तो नोट कर लें ये किचन हैक्स फिर नहीं गिरेगा बाहर
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे नहीं` लेती सरकार कोई भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा
बरेली में बेगुनाह मुसलमानों पर अत्याचार का आरोप, आला हजरत खानदान ने दी आंदोलन की चेतावनी